यह भी पढ़े – Corona Update: UP में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में मिले इतने नए मरीज एक महीने में कुल मामले 4 गुना से अधिक आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से सुपरस्पीड से बढ़ रहे हैं। सिर्फ जून महीने में ही कारोना के एक्टिव केस 4 गुना से अधिक पहुंच गए हैं। वहीं राजधानी लखनऊ में एक्टिव केस की संख्या जून में ही 9 गुना से अधिक बढ़ गई है। यानी कि एक जून को जहां प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 850 थी वो आज बढ़कर 3,541 तक पहुंच गई है। इसी तरह राजधानी में एक जून को 109 एक्टिव केस थे जो अब बढ़कर 997 हो गए हैं।
यह भी पढ़े – कोरोना की सुपरस्पीड: UP के इस शहर में फूटा कोरोना बम, 6 दिन में केस डबल होने से हड़कंप पिछले 24 घंटे में 4 कोविड मरीज की मौत इसके अलावा दूसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर आता है। यहां जून को 196 एक्टिव केस थे जो 29 जून को 634 पहुंच गए हैं। वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है। ऐसे में बढ़ते मामलों पर यूपी के डीजी हेल्थ डॉ. वेदव्रत सिंह ने कहा कि, प्रदेश के सभी जिलों में नोडल अफसर और ज्वाइंट डायरेक्टर को भेजकर ऑक्सीजन, बेड, ICU, कर्मचारियों की ट्रेनिंग का स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है। इसकी रिपोर्ट भी आ गई है और जहां भी जो कमी है उसे दूर कर रहे हैं। डीजी हेल्थ ने कहा कि फिलहाल केस बढ़ने की स्पीड स्थिर है, लेकिन हम पूरी तरह तैयार हैं।