लखनऊ

डीजी कॉन्फ्रेंस में बोले पीएम मोदी: लोगों के लाभ के लिए हो ड्रोन तकनीक का उपयोग, आतंकवाद, साइबर अपराध, विदेशी फंडिंग पर हुई चर्चा

लखनऊ में यूपी पुलिस मुख्यालय में आयोजित तीन दिवसीय डीजी कॉन्फ्रेंस के समापन पर पीएम मोदी ने कहा कि ड्रोन तकनीक का उपयोग लोगों के लाभ के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने 2014 में लागू किए गए स्मार्ट पुलिसिंग की नियमित समीक्षा के लिए कहा और उसमें लगातार बदलाव लाने और उसे संस्थागत करने पर बल दिया। पुलिस की रोजमर्रा के समस्या के समाधान के लिए उन्होंने उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को जोड़ने के लिए भी कहा।

लखनऊNov 21, 2021 / 07:59 pm

Amit Tiwari

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार आयोजित हुए 56वें तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक सम्मेलन का रविवार को समापन हुआ। इस सम्मेलन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन 20-21 नवंबर को शामिल हुए थे। सम्मेलन में विभिन्न राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के 62 महानिदेशक और महानिरीक्षक शामिल हुए। इसके अतिरिक्त, विभिन्न वरिष्ठता के 400 से अधिक अधिकारियों ने देशभर में मौजूद आसूचना ब्यूरो कार्यालयों से वर्चुअल तौर पर इसमें भाग लिया था। सम्मेलन से पहले कारागार सुधार, आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, साइबर अपराध, नारकोटिक्स ट्रैफ़िकिंग, गैर सरकारी संगठनों में विदेशी फंडिंग, ड्रोन संबंधी मुद्दे, सीमावर्ती गांवों का विकास इत्यादि जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
पीएम ने की सम्मेलन को हाइब्रिड प्रारूप में करवाने की प्रशंसा

सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने इन चर्चाओं में भाग लिया और अपने अमूल्य सुझाव भी दिए। सम्मेलन से पहले कारागार सुधार, आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, साइबर अपराध, नारकोटिक्स ट्रैफ़िकिंग, गैर सरकारी संगठनों की विदेशी फंडिंग, ड्रोन संबंधी मुद्दे, सीमावर्ती गांवों का विकास इत्यादि जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों के मुख्य पहलुओं पर चर्चा के लिए पुलिस महानिदेशकों के अनेक कोर ग्रुप गठित किए गए थे। सम्मेलन के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पुलिस संबंधित घटनाओं के विश्लेषण तथा सीखने की इस प्रक्रिया को संस्थागत करने पर बल दिया। उन्होंने सम्मेलन को हाइब्रिड प्रारूप में करवाने की भरपूर प्रशंसा की।
अंतर प्रचलित तकनीक पर दिया जोर

पीएम मोदी ने कहा कि इससे विभिन्न स्तर के अधिकारियों के बीच सूचनाओं का प्रवाह सुगम हुआ है। उन्होंने देशभर की पुलिस फोर्स के लाभ के लिए अंतर प्रचलित तकनीकों के विकास पर जोर दिया। उन्होंने गृहमंत्री के नेतृत्व में एक हाई पावर पुलिस टेक्नालॉजी मिशन गठित करने के लिए कहा जिससे भविष्य की तकनीकों को जमीनी स्तर की पुलिस आवश्यकताओं के अनुरूप ढाला जा सके। सामान्य लोगों के जीवन में तकनीक के महत्व को रेखांकित करने के लिए प्रधानमंत्री ने कोविन, जीईएम और यूपीआई के उदाहरण दिए। उन्होंने कोविड महामारी के बाद पुलिस के व्यवहार में जनता के प्रति आए सकारात्मक बदलाव की प्रशंसा की।
ड्रोन तकनीक का उपयोग लोगों के लाभ के लिए

पीएम मोदी ने कहा कि ड्रोन तकनीक का उपयोग लोगों के लाभ के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने 2014 में लागू किए गए स्मार्ट पुलिसिंग की नियमित समीक्षा के लिए कहा और उसमें लगातार बदलाव लाने और उसे संस्थागत करने पर बल दिया। पुलिस की रोजमर्रा के समस्या के समाधान के लिए उन्होंने उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को जोड़ने के लिए कहा, जिससे हैकथॉन के माध्यम से तकनीकी समाधान ढूंढे जा सकें। प्रधानमंत्री ने आसूचना ब्यूरो के कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किए।
19 नवंबर को को गृहमंत्री अमित शाह ने किया था शुभारंभ

पहली बार प्रधानमंत्री के निर्देश पर अनेक राज्यों के आईपीएस अधिकारियों ने समसामयिक सुरक्षा मुद्दों पर अपने लेख प्रस्तुत किए, जिससे इस सम्मेलन का महत्व और बढ़ गया। इससे पूर्व, 19 नवंबर को माननीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस सम्मेलन का उदघाटन किया था। जहां उन्होंने देश के तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया था। गृहमंत्री सभी बैठकों में शामिल रहे और उन्होंने अपना बहुमूल्य सुझाव और मार्गदर्शन दिया।
*

Hindi News / Lucknow / डीजी कॉन्फ्रेंस में बोले पीएम मोदी: लोगों के लाभ के लिए हो ड्रोन तकनीक का उपयोग, आतंकवाद, साइबर अपराध, विदेशी फंडिंग पर हुई चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.