bell-icon-header
लखनऊ

अमेरिकी राजदूत ने यूपी को बताया भारत का कैलिफोर्निया, IACC सम्मलेन में की तारीफ

दिल्ली में आयोजित IACC सम्मेलन में US एंबेसडर ने देश में सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य यानी यूपी की तारीफ की।

लखनऊFeb 02, 2024 / 10:28 am

Sanjana Singh

नोएडा शहर

भारत में US के राजदूत एरिक गार्सेटी ने उत्तर प्रदेश की तुलना भारत के कैलिफोर्निया से की है। इसके साथ ही
उन्होंने यूपी की प्रगति को प्रमोट करने वाले नारों को साझा किया और यह भी जताया कि यूपी को एक प्रमुख निवेश स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त है।
दरअसल, दिल्ली में आयोजित IACC (इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स) सम्मेलन में US के एंबेसडर ने यूपी की तारीफ की। देश में सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य होने की वजह से उन्होंने उत्तर प्रदेश की तुलना भारत के कैलिफोर्निया से की है।
‘अमेरिका के लिए कैलिफोर्निया और भारत के लिए यूपी एक है’
राजदूत ने अमृतकाल-आत्मनिर्भर भारत में भारत-अमेरिका संबंधों की मजबूती पर विचार किए और उन्होंने कहा, “कैलिफोर्निया अमेरिका के लिए वही है जो उत्तर प्रदेश भारत के लिए है – दोनों ही नवाचार, संस्कृति, और आर्थिक कौशल के जीवंत केंद्र हैं, जो अपने-अपने देशों की नियति को आकार देते हैं।” उन्होंने अपने संबोधन में कुछ हल्के-फुल्के अंदाज में नारे साझा किए, जो वे उचित समझते हैं और जो यूपी की प्रगति को बयान करते हैं।

Hindi News / Lucknow / अमेरिकी राजदूत ने यूपी को बताया भारत का कैलिफोर्निया, IACC सम्मलेन में की तारीफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.