राजदूत ने अमृतकाल-आत्मनिर्भर भारत में भारत-अमेरिका संबंधों की मजबूती पर विचार किए और उन्होंने कहा, “कैलिफोर्निया अमेरिका के लिए वही है जो उत्तर प्रदेश भारत के लिए है – दोनों ही नवाचार, संस्कृति, और आर्थिक कौशल के जीवंत केंद्र हैं, जो अपने-अपने देशों की नियति को आकार देते हैं।” उन्होंने अपने संबोधन में कुछ हल्के-फुल्के अंदाज में नारे साझा किए, जो वे उचित समझते हैं और जो यूपी की प्रगति को बयान करते हैं।