दुर्घटना में मृत्यु होने पर मिलेगा 2 लाख का बीमा इस योजना के तहत वार्षिक नवीनीकरण आधार पर उपलब्ध है। आधार बैंक खातों के लिए प्राथमिक केवाईसी (KYC) होगा। योजना के अंतर्गत दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने पर और पूर्ण दिव्यांगता के लिए जोखिम कवरेज 2 लाख रुपये तथा आंशिक दिव्यांगता पर जोखिम कवरेज 1 लाख रुपये है। खाताधारक के बैंक खाते से स्वत: आहरण सुविधा के जरिए एक किस्त में 12 रुपये की वार्षिक प्रीमियम की कटौती की जानी है।
18 से 70 वर्ष के बीच ले सकते हैं योजना का लाभ यह योजना सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों या किसी अन्य साधारण बीमा कंपनी द्वारा जो इस उद्देश्य के लिए बैंकों के साथ इन्हीं शर्तों पर आवश्यनक अनुमोदन तथा सहमति से उत्पाद की पेशकश करने को इच्छुक है, उनके लिए है। इस योजना का लाभ 18 से 70 वर्ष के बीच ले सकते हैं। इसके लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।
ये भी पढ़े: कांग्रेस की मैराथन दौड़ में भगदड़, कई छात्राएं हुई घायल, बरेली की पूर्व मेयर ने दिया बेतुका बयान सालाना 12 रुपये का देना होगा प्रीमियम अगर किसी उपभोक्ता का एक या एक से अधिक बचत खाते हैं, तब वे किसी एक बचत खाते के जरिए योजना से जुड़ सकते हैं। बीमाधारक को प्रीमियम के तौर पर 12 रुपये प्रति वर्ष देना होगा, जो आपके खाते से सीधे ही काट लिया जायेगा।
इस तरह करें योजना के लिए आवेदन आइये हम आपको बताते है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको के किस तरह से आवेदन करना है। आवेदनकर्ता को अपना आधार कार्ड बैंक से जोड़ना होगा। इसके बाद हर साल एक जून से पहले एक फॉर्म भरकर बैंक में देना होगा। इस योजना में एक जून से 31 मई तक एक साल का कवर होता है, जिसे हर साल बैंक के जरिए रिन्यू कराना होता है।
संयुक्त खाताधारक भी हो सकते हैं सम्मलित अगर किसी का संयुक्त खाता है तो इस स्थिति में सभी खाताधारक योजना में शामिल हो सकते हैं। इस योजना में केवल एक बैंक खाते के जरिए ही शामिल हुआ जा सकता है। योजना में रजिस्टर कराने के लिए खाताधारक को अपने उस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा में लॉगिन करना होगा, जहां उसका बचत खाता है।