वाराणसी में यूपीटीईटी-2021 परीक्षा 89 सेंटर पर आयोजित कराई गई। इस बीच कई छात्रों की परीक्षा छूट गई और कुछ छात्रों को देरी से सेंटर पर पहुंचने के कारण परीक्षा नहीं देने दिया गया। खराब मौसम के चलते वाराणसी में कुछ सेंटरों पर परीक्षार्थियों के देर से पहुंचने पर कई परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए, जिसके बाद परीक्षार्थियों और पुलिस के जवानों से बहस होने लगी। कई परीक्षार्थियों ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया, और जमकर हंगामा किया। साथ ही यूपी सरकार से परीक्षा रद्द कराने की मांग की।
यह भी पढ़ें
देश के सबसे लंबे व्यक्ति सपा में शामिल, गिनीज बुक में दर्ज है 8 फुट 2 इंच के धर्मेंद्र प्रताप सिंह का नाम
उन्नाव में यूपीटीईटी परीक्षा छूटने पर हंगामा उन्नाव में भी कुछ छात्रों के देरी से पहुंचने के कारण उनकी परीक्षा छूट गई। नवाबगंज के श्यामलाल इंटर कॉलेज में परीक्षा आयोजित की गई थी। छात्रों का आरोप है कि समय से पहले गेट बंद कर दिया गया था। परीक्षा छूटने से नाराज छात्रों ने गेट पर हंगामा किया। हरदोई में भी छूटी परीक्षा यूपी के हरदोई में भी यूपीटीईटी परीक्षा छूटने पर परीक्षार्थियों ने काफी देर तक हंगामा किया। परीक्षार्थियों ने यहां भी समय से पहले ही गेट बंद हो जाने का आरोप लगाया है। मामला संडीला के भगवान बुद्ध इंटर कॉलेज का है।
यह भी पढ़ें