कई जालसाज एसटीएफ की गिरफ्त में :- यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का पेपर रविवार सुबह गाजियाबाद, मथुरा तथा बुलंदशहर में वॉट्सऐप ग्रुप पर वायरल हो गया। जिसके बाद यूपी सरकार ने परीक्षा रद कर दी। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, पेपर लीक मामले में प्रयागराज व पश्चिम उत्तर प्रदेश में कई लोग पकड़े गए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
UPTET 2021 Cancelled : यूपीटीईटी का पेपर व्हाट्सएप पर लीक, परीक्षा रद्द होने के बाद दो दर्जन लोग गिरफ्तार परीक्षा कराने वाली एजेंसी शक के घेरे में :- एडीजी कानून व्यवस्था
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, इसके साथ ही पेपर कराने वाली एजेंसी भी शक के घेरे में है। अगर पेपर कराने वाली एजेंसी की ओर से जरा सी भी लापरवाही मिलती है तो उसको भी ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। पेपर लीक होने के कारण अभ्यर्थी काफी निराश भी हैं।
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, इसके साथ ही पेपर कराने वाली एजेंसी भी शक के घेरे में है। अगर पेपर कराने वाली एजेंसी की ओर से जरा सी भी लापरवाही मिलती है तो उसको भी ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। पेपर लीक होने के कारण अभ्यर्थी काफी निराश भी हैं।
21,65,181 परीक्षार्थी मायूस :- यूपीटीईटी 2021 परीक्षा निरस्त होने के बाद परीक्षा केंद्रों के बाहर अफरातफरी का माहौल है। इस सूचना के बाद परीक्षार्थी गुस्से में आ गए। 21,65,181 परीक्षार्थी आज उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 देने के लिए अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों में पहुंचे। सरकार ने इस परीक्षा के लिए सूबे में 2554 केंद्रों की व्यवस्था की थी।
दो शिफ्टों में होने थी यूपीटीईटी परीक्षा :- यूपीटीईटी 2021 दो शिफ्टों में होने की व्यवस्था की गई थी। पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 12,91,628 अभ्यर्थी व दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए कुल 8,73,553 अभ्यर्थी शामिल होने वाले थे। पहली पाली के लिए 2554 और दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 1747 केंद्र बनाए गए थे।
अब कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा : शिक्षा मंत्री यूपी के शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने बताया कि, यूपीटीईटी 2021 परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जा रही है। पुनः एक महीने के भीतर अभ्यर्थियों से बिना कोई शुल्क लिए परीक्षा कराई जाएगी। एक महीने बाद दोबारा परीक्षा होगी।
यूपी रोडवेज बस से फ्री में घर जा सकेंगे यूपीटीईटी अभ्यर्थी :- इसके साथ ही यूपी सरकार ने निर्देश दिए है कि सभी यूपीटीईटी अभ्यर्थी अपना यूपीटीईटी एडमिट कार्ड दिखाकर यूपी सरकार की बसों से बिना कोई पैसे दिए अपने अपने गंतत्व जा सकते है।