scriptUP TET answer key : आज जारी होगी यूपीटीईटी आंसर-की, इस तारीख तक दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां | UPTET Answer Key 2021 will released Today Objections filed till date | Patrika News
लखनऊ

UP TET answer key : आज जारी होगी यूपीटीईटी आंसर-की, इस तारीख तक दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां

UP TET answer key 2021 Updates परीक्षार्थियों को अब इंतजार यूपीटीईटी आंसर-की है। तो यह इंतजार आज 27 जनवरी को खत्म हो रहा है। गुरुवार को बस थोड़ी ही देर में यूपीटीईटी आंसर-की आ जाएगी। और परीक्षार्थी आंसर-की के जरिए अपना चयन का अंदाजा लगा सकते हैं। अब हम आपको बताएंगे की अपनी आंसर-की कैसे चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।

लखनऊJan 27, 2022 / 04:34 pm

Sanjay Kumar Srivastava

UP TET answer key : आज जारी होगी यूपीटीईटी आंसर-की, इस तारीख तक दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां

UP TET answer key : आज जारी होगी यूपीटीईटी आंसर-की, इस तारीख तक दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यूपीटीईटी 2021 परीक्षा 23 जनवरी को सूबे के 75 जिलों में सफलता पूर्वक आयोजित की गई थी। जिसमें करीब 20 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। परीक्षार्थियों को अब इंतजार यूपीटीईटी आंसर-की है। तो यह इंतजार आज 27 जनवरी को खत्म हो रहा है। गुरुवार को बस थोड़ी ही देर में यूपीटीईटी आंसर-की आ जाएगी। और परीक्षार्थी आंसर-की के जरिए अपना चयन का अंदाजा लगा सकते हैं। अब हम आपको बताएंगे की अपनी आंसर-की कैसे चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। इस आंसर-की पर अगर उम्मीदवारों को कोई कमी दिखती है तो वह आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा दी गई है। और एक समय सीमा भी निर्धारित की गई है। उम्मीदवार 1 फरवरी, 2022 तक किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
UPTET 2021 answer key : आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका जानें

– आधिकारिक वेबसाइस updeled.gov.in पर जाएं।
– UPTET के लिंक पर क्लिक करें।
– UPTET answer key PDF के लिंक पर क्लिक करें।
– आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी।
– फिर डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें

यूपीटीईटी परीक्षार्थियों को 23 जनवरी के लिए यूपी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, गिफ्ट का नाम प्रवेशपत्र पर रहेगा दर्ज

यूपीटीईटी आंसर-की (UPTET 2021 answer key) पर ऐसे जताएं आपत्ति

– यूपीटीईटी आंसर-की पर एक फरवरी तक परीक्षार्थी आपत्ति दर्ज करावा सकते हैं। उन पर विशेषज्ञ विचार करेंगे। विशेष समिति की ओर से समीक्षा करने के बाद 23 फरवरी को फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। इसी फाइनल आंसर-की पर परिणाम जारी होगा। सब फाइनल होने पर अंतिम यूपीटीईटी रिजल्ट 25 फरवरी को घोषित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

यूपी पीसीएस मेंस परीक्षा टली, अब क्या यूपीटीईटी परीक्षा टलेगी?

यूपीटीईटी मुख्य तारीख

यूपीटीईटी परीक्षा तिथि – 23 जनवरी।
आंसर-की जारी होने की डेट – 27 जनवरी।
ऑब्जेक्शन की लास्ट डेट – 1 फरवरी ।
आपत्ति निराकरण की तिथि – 21 फरवरी।
अंतिम आंसर-की की तिथि – 23 फरवरी।
यूपीटीईटी रिजल्ट – 25 फरवरी।

Hindi News / Lucknow / UP TET answer key : आज जारी होगी यूपीटीईटी आंसर-की, इस तारीख तक दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां

ट्रेंडिंग वीडियो