राजधानी में डेढ़ लाख कैंडिडेट देंगे एग्जाम
रविवार को राजधानी की डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। ऐसे में इनका हुजूम संभालना पुलिस-प्रशासन के साथ ही भारतीय रेलवे (Indian Railway) के लिए भी बड़ी चुनौती साबित होगा। शहर में आज एक लाख 33 हजार कैंडिडेट आईबी की लिखित परीक्षा देंगे, जबकि यूपीटीईटी में करीब 35 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। रेलवे प्रशासन का दावा है कि स्टेशन पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद है। रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्ट टिकट काउंटर के अलावा एंबुलेंस और पानी के टैंकरों की भी व्यवस्था की गई है।
रविवार को राजधानी की डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। ऐसे में इनका हुजूम संभालना पुलिस-प्रशासन के साथ ही भारतीय रेलवे (Indian Railway) के लिए भी बड़ी चुनौती साबित होगा। शहर में आज एक लाख 33 हजार कैंडिडेट आईबी की लिखित परीक्षा देंगे, जबकि यूपीटीईटी में करीब 35 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। रेलवे प्रशासन का दावा है कि स्टेशन पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद है। रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्ट टिकट काउंटर के अलावा एंबुलेंस और पानी के टैंकरों की भी व्यवस्था की गई है।
सवा लाख शिक्षामित्रों के पास सुनहरा मौका
सहायक शिक्षक पद पर समायोजन रद्द होने के बाद आज होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में करीब सवा लाख शिक्षामित्र बैठेंगे। ऐसे में उनके पास एक मौका है कि वह टीईटी पास कर दिसंबर में सहायक शिक्षक के पद पर होने वाली प्राइमरी टीचरों की लिखित परीक्षा में बैठ सकें। गौरतलब है कि अब प्राइमरी टीचर बनने के लिए टीईटी के साथ ही लिखित परीक्षा भी पास करनी होगी और लिखित परीक्षा में वे ही अभ्यर्थी बैठेंगे, जो टीईटी क्वालीफाई कर सकेंगे।
सहायक शिक्षक पद पर समायोजन रद्द होने के बाद आज होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में करीब सवा लाख शिक्षामित्र बैठेंगे। ऐसे में उनके पास एक मौका है कि वह टीईटी पास कर दिसंबर में सहायक शिक्षक के पद पर होने वाली प्राइमरी टीचरों की लिखित परीक्षा में बैठ सकें। गौरतलब है कि अब प्राइमरी टीचर बनने के लिए टीईटी के साथ ही लिखित परीक्षा भी पास करनी होगी और लिखित परीक्षा में वे ही अभ्यर्थी बैठेंगे, जो टीईटी क्वालीफाई कर सकेंगे।
कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच होगी परीक्षा
टीईटी परीक्षा तीसरी आंख (सीसीटीवी) की निगरानी में होगी। परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। केंद्रों पर सघन चेकिंग के लिए मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति भी की गई है। एग्जाम सेंटर पर किसी को भी कोई डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा। प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त महिला व पुलिस जवान तैनात रहेंगे। UPTET Exam Centers से 200 मीटर की परिधि में केवल परीक्षार्थी कक्ष निरीक्षक, पर्यवेक्षक और परीक्षा से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी ही उपस्थित रहेंगे। अन्य किसी को वहां से गुजरने की भी इजाजत नहीं होगी।
टीईटी परीक्षा तीसरी आंख (सीसीटीवी) की निगरानी में होगी। परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। केंद्रों पर सघन चेकिंग के लिए मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति भी की गई है। एग्जाम सेंटर पर किसी को भी कोई डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा। प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त महिला व पुलिस जवान तैनात रहेंगे। UPTET Exam Centers से 200 मीटर की परिधि में केवल परीक्षार्थी कक्ष निरीक्षक, पर्यवेक्षक और परीक्षा से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी ही उपस्थित रहेंगे। अन्य किसी को वहां से गुजरने की भी इजाजत नहीं होगी।
अभ्यर्थी ध्यान दें
– सही-सही भरें OMR शीट : ओएमआर उत्तर पत्रक में प्रश्न पुस्तिका सीरीज, भाषा विकल्प और मांगी गई जानकारियों को सही-सही भरें और गोले को काला करें। प्रश्न पुस्तिका में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों का पालन करें। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि परीक्षा के बाद प्रश्न पुस्तिका सीरीज के गलत अंकन से संबंधित प्रत्यावेदन विचारणीय नहीं होंगे।
– आधे घंटे पहले पहुंचे : यदि अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने के बाद आता है तो परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा के समय से 45 मिनट पहले परीक्षा कक्ष खोले जाएंगे।
– परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले अभ्यर्थी प्रवेश पत्र, आवश्यक दस्तावेज चेक कर लें। क्योंकि वैध प्रवेश नहीं होने पर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी।
– पेपर शुरू होने के 10 मिनट पहले अभ्यर्थी को एक सीलबंद टेस्ट बुकलेट दी जाएगी, जिसमें उत्तर पुस्तिका होगी। अभ्यर्थी अपना रफ कार्य उत्तर पत्रक पर न करके टेस्ट बुकलेट पर ही करें। निरीक्षक की घोषणा के बाद ही टेस्ट बुकलेट खोलेंगे।
– केंद्र अधीक्षक या संबंधित निरीक्षक की अनुमति के बिना परीक्षा समाप्त होने तक अभ्यर्थी अपनी सीट से नहीं उठेंगे।
– सही-सही भरें OMR शीट : ओएमआर उत्तर पत्रक में प्रश्न पुस्तिका सीरीज, भाषा विकल्प और मांगी गई जानकारियों को सही-सही भरें और गोले को काला करें। प्रश्न पुस्तिका में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों का पालन करें। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि परीक्षा के बाद प्रश्न पुस्तिका सीरीज के गलत अंकन से संबंधित प्रत्यावेदन विचारणीय नहीं होंगे।
– आधे घंटे पहले पहुंचे : यदि अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने के बाद आता है तो परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा के समय से 45 मिनट पहले परीक्षा कक्ष खोले जाएंगे।
– परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले अभ्यर्थी प्रवेश पत्र, आवश्यक दस्तावेज चेक कर लें। क्योंकि वैध प्रवेश नहीं होने पर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी।
– पेपर शुरू होने के 10 मिनट पहले अभ्यर्थी को एक सीलबंद टेस्ट बुकलेट दी जाएगी, जिसमें उत्तर पुस्तिका होगी। अभ्यर्थी अपना रफ कार्य उत्तर पत्रक पर न करके टेस्ट बुकलेट पर ही करें। निरीक्षक की घोषणा के बाद ही टेस्ट बुकलेट खोलेंगे।
– केंद्र अधीक्षक या संबंधित निरीक्षक की अनुमति के बिना परीक्षा समाप्त होने तक अभ्यर्थी अपनी सीट से नहीं उठेंगे।