लखनऊ

UPSSSC: इन पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया बंद, गलत जवाब देने पर होगी निगेटिव मार्किंग

UPSSSC Recruitment Interview process closed for these posts- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) ने प्रशिक्षण और सेवा योजना विभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न व्यवसायों के अनुदेशकों की भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया नहीं लेने का फैसला किया है।

लखनऊNov 13, 2021 / 09:31 am

Karishma Lalwani

UPSSSC Recruitment Interview process closed for these posts

लखनऊ. UPSSSC Recruitment Interview process closed for these posts. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) ने प्रशिक्षण और सेवा योजना विभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न व्यवसायों के अनुदेशकों की भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया नहीं लेने का फैसला किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए अब से लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन पहले ही आमंत्रित किए जा चुके हैं। वर्ष 2015 के विज्ञापन में 28 व्यवसायों के कुल 559 और वर्ष 2016 के आवेदन में 30 व्यवसायों के 293 पदों के लिए आवेदन लिए गए थे। आयोग की उपसचिव प्रियंका सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
भर्ती साक्षात्कर प्रक्रिया बंद

जारी किए गए आदेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अपर स्तरीय पदों पर सीधी भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से बंद कर दी गई है। आयोग सीधी भर्ती के शेष लंबित मामलों में भी संबंधित विभागों की राय लेगा। यह भी तय किया गया है कि लिखित परीखा में गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा पैटर्न वही रहेगा। पहले भाग में अंग्रेजी साक्षरता से पांच अंक के, सूचना प्रौद्योगिकी साक्षरता के 20 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। पर्यावरण शिक्षा 10 अंक, श्रम कल्याण कानून 20 अंक व गुणवत्ता प्रबंधन पर पांच अंक के सवाल पूछे जाएंगे। भाग दो में सामान्य ज्ञान के 40 सवाल आएंगे।
ये भी पढ़ें: यूपी तक जाने वाली कई ट्रेनें फरवरी 2022 तक के लिए निरस्त

ये भी पढ़ें: यूपी इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा की तारीख का ऐलान, इस तरह होगा एग्जाम

Hindi News / Lucknow / UPSSSC: इन पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया बंद, गलत जवाब देने पर होगी निगेटिव मार्किंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.