किन दस्तावेजों का पड़ेगी जरूरत लेखपाल भर्ती में शामिल होने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के रूप में 12वीं पास होने का सर्टिफिकेट मांगा जा सकता है। इसलिए अभ्यर्थियों को यह सर्टिफिकेट तैयार रखना चाहिए। इसके अलावा जाति से संबंधित जानकारी अभ्यर्थियों के पेट के आवेदन के आधार पर ही रहेगी। गौरतलब है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9212 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को सिर्फ अपने शैक्षणिक योग्यता की ही जानकारी अपलोड करनी है, जबकि अन्य जानकारियां पेटके आवेदन के आधार पर ही रहेंगी। इसलिए यह संभव है कि लेखपाल भर्ती में भी अभ्यर्थियों को सिर्फ अपने शैक्षणिक योग्यता की ही जानकारी फिर से देनी पड़े। हालांकि, इस संबंध में पूरी जानकारी इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी।
कैसे होगा चयन मेन एग्जाम डेट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को यह परीक्षा देनी होगी। परीक्षा को क्लियर करने के बाद अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित होने के पात्र माने जाएंगे। ये भी पढ़ें: एसएससी खोलेगा भर्ती का पिटारा, 18 महीनों में 18 भर्ती परीक्षाएं कराएगा कर्मचारी आयोग, जानें कब किसकी होगी परीक्षा