देखिए यूपीएससी सिविल सेवा की टॉप 10 सूची
इशिता किशोर
गरिमा लोहिया
उमा हरति एन
स्मृत मिश्रा
मयूर हजारिका
गहना नव्या जेम्स
वसीम अहमद भट
अनिरुद्ध यादव
कनिका गोयल
राहुल श्रीवास्तव कौन है देश की टॉपर इशिता किशोर
इस परीक्षा में टॉप करने वाली इशिता किशोर यूपी के ग्रेटर नोएडा की रहने वाली है। इशिता किशोर दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा रही है। वह श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकॉनॉमिक्स में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. इसके अलावा उन्होंने दो साल तक एडवाइजरी के तौर पर एस्टोनिया कंपनी में काम किया है। यूपीएससी की कठिन परीक्षा को उन्होंने तीसरी बार के प्रयास में सफलता हासिल की है।
इशिता किशोर
गरिमा लोहिया
उमा हरति एन
स्मृत मिश्रा
मयूर हजारिका
गहना नव्या जेम्स
वसीम अहमद भट
अनिरुद्ध यादव
कनिका गोयल
राहुल श्रीवास्तव कौन है देश की टॉपर इशिता किशोर
इस परीक्षा में टॉप करने वाली इशिता किशोर यूपी के ग्रेटर नोएडा की रहने वाली है। इशिता किशोर दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा रही है। वह श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकॉनॉमिक्स में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. इसके अलावा उन्होंने दो साल तक एडवाइजरी के तौर पर एस्टोनिया कंपनी में काम किया है। यूपीएससी की कठिन परीक्षा को उन्होंने तीसरी बार के प्रयास में सफलता हासिल की है।
यूपी के ये सितारे भी अब बन गए आईएएस 1. वाराणसी के सनबीम स्कूल भगवानपुर की पूर्व छात्रा गरिमा लोहिया ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2022 में दूसरी रैंक हासिल की है। गरिमा लोहिया, सनबीम भगवानपुर की 2016-17 बैच की टॉपर हैं। वह मूलरूप से बिहार के बक्सर के बंगला घाट मोहल्ले की रहने वाली हैं। उनकी इस उपलब्धि से बनारस में जश्न का माहौल है।
2. बरेली जनपद में तैनात सीओ सेकेंड राजकुमार मिश्रा की बेटी बनी आईएएस, स्मृति मिश्रा बनी आईएएस,स्मृति मिश्रा की देश में आई चौथी रैंक, स्मृति मिश्रा के आईएएस बनने पर परिवार में खुशी की लहर,रिश्तेदारों में बाटी गई मिठाइयां, स्मृति मिश्रा के पिता राजकुमार मिश्रा बरेली में है सीओ सेकेंड।
3. सीपी बनारस अशोक मुथा जैन के दामाद अनुभव सिंह बने आईएएस, देश में 34 रैंक प्राप्त की अनुभव सिंह ने, आईपीएस अशोक मुथा जैन की बेटी पहले से ही है आईएएस, अब दामाद भी बने आईएएस।
4. गोंडा की रहने वाली वैष्णवी पाल ने सिविल सर्विसेज परीक्षा में ऑल इंडिया 62वीं रैंक हासिल की है। वैष्णवी के पिता एक कारोबारी हैं। 5. बुलंदशहर में तैनात एसडीएम अभिनव द्विवेदी ने पास की लोक सेवा आयोग की परीक्षा। अभिनव द्विवेदी ने यूपीएससी परीक्षा में 137वीं रैंक हासिल की है। वह मूल रूप से मथुरा के रहने वाले हैं। बुलंदशहर की शिकारपुर तहसील में एसडीएम हैं।
6. शामली जनपद में तैनात नायब तहसीलदार हिमांशु को UPSC में 348वीं RANK मिली है।