कोरोना के कारण इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं नहीं हो पाईं। संक्रमण की वजह से माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड में हाईस्कूल के 29.94 लाख से अधिक विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के उत्तीर्ण किया जाना है। यूपी बोर्ड ने 10वीं के परीक्षार्थियों को 9वीं के 50 प्रतिशत व 10वीं की प्री-बोर्ड के 50 प्रतिशत अंक देकर उत्तीर्ण करने की गाइडलाइन जारी की है।
फेल भी होंगे छात्र इस बार बिना परीक्षा दिए ही छात्रों का रिजल्ट घोषित हो रहा है। लेकिन यूपी बोर्ड के रिजल्ट में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण भी होंगे। कुछ छात्र-छात्राएं 9वीं, 11वीं की परीक्षाओं में अनुपस्थित रहे, जिससे उनके अंक नहीं मिल सके। ये सभी अनुत्तीर्ण होंगे।