लखनऊ

UP Board Result 2021: समयसीमा से पहले घोषित हो रहे परिणाम, पहली बार बिना परीक्षा जारी होगा रिजल्ट

UPMSP Highschool Result 2021 Roll Number Timing Date- आज यानी शनिवार 31 जुलाई को यूपी बोर्ड हाईस्कूल (UP Board Highschool Result) और इंटर के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (हाईस्कूल) और इंटरमीडिएट के 56 लाख छात्रों को रिजल्ट जारी करेगा।

लखनऊJul 31, 2021 / 10:10 am

Karishma Lalwani

UP Board Result 2021

लखनऊ. UPMSP Highschool Result 2021 Roll Number Timing Date. शुक्रवार दोपहर सीबीएसई के नतीजे जारी कर दिए गए। अब आज यानी शनिवार 31 जुलाई को यूपी बोर्ड हाईस्कूल (UP Board Highschool Result) और इंटर के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (हाईस्कूल) और इंटरमीडिएट के 56 लाख छात्रों को रिजल्ट जारी करेगा। यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट दोपहर 3:30 बजे जारी किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग को नए पैटर्न का परिणाम जारी करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दे दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे।
कोरोना के कारण इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं नहीं हो पाईं। संक्रमण की वजह से माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड में हाईस्कूल के 29.94 लाख से अधिक विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के उत्तीर्ण किया जाना है। यूपी बोर्ड ने 10वीं के परीक्षार्थियों को 9वीं के 50 प्रतिशत व 10वीं की प्री-बोर्ड के 50 प्रतिशत अंक देकर उत्तीर्ण करने की गाइडलाइन जारी की है।
फेल भी होंगे छात्र

इस बार बिना परीक्षा दिए ही छात्रों का रिजल्ट घोषित हो रहा है। लेकिन यूपी बोर्ड के रिजल्ट में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण भी होंगे। कुछ छात्र-छात्राएं 9वीं, 11वीं की परीक्षाओं में अनुपस्थित रहे, जिससे उनके अंक नहीं मिल सके। ये सभी अनुत्तीर्ण होंगे।
ये भी पढ़ें: UP Board Result 2021: आज दोपहर जारी होगा हाईस्कूल रिजल्ट, रोल नंबर का लिंक एक्टिवेट, इस तरह करें चेक

Hindi News / Lucknow / UP Board Result 2021: समयसीमा से पहले घोषित हो रहे परिणाम, पहली बार बिना परीक्षा जारी होगा रिजल्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.