यूपी में महिला आयोग का बड़ा फैसला
यूपी में जिम और योगा सेंटर में भी अब महिला ट्रेनर को रहना होगा।
कानपुर हत्याकांड के बाद महिला आयोग ने ये सख्त कदम उठाया है। इसके अलावा सिर्फ महिलाओं के कपड़े बेचने वाले स्टोरों में , पार्लर में महिला का कर्मचारियों को रखा जाएगा। इसके अलावा, कोचिंग सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी।
महिलाओं का माप नहीं लेंगे पुरुष दर्जी
28 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की बैठक हुई थी, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के संरक्षण को देखते हुए कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिनका क्रियान्वयन किया जाना है। इसके तहत कहा गया है कि महिला जिम/योगा सेंटर में, महिला ट्रेनर होना चाहिए। ट्रेनर एवं महिला जिम का सत्यापन करना भी जरूरी है। अब आयोग ने सभी जिले के डीएम, कमिश्नर और एसपी को आदेश लागू करने के लिए कहा है।