यह भी पढ़ें
UP Government: 1 अक्टूबर से शुरू होगी मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद: किसानों के लिए टोल फ्री नंबर जारी
उत्तर प्रदेश को क्लीन एनर्जी हब बनाने की दिशा में कदम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में स्वच्छ ऊर्जा के स्रोतों को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में बढ़ती औद्योगिक गतिविधियों और ऊर्जा की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पंप स्टोरेज प्लांट्स की स्थापना पर जोर दिया है। मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली को इस योजना का प्रमुख केंद्र बनाया जा रहा है, जहां कुल 6 पंप स्टोरेज प्लांट्स लगाए जाएंगे। इनमें से 4 प्लांट्स अकेले मिर्जापुर में स्थापित किए जा रहे हैं, जो प्रदेश में सबसे अधिक ऊर्जा उत्पादन करेंगे। यह भी पढ़ें
मायावती के आशीर्वाद के साथ आकाश आनंद ने हरियाणा में संभाली बसपा की कमान, कुमारी शैलजा को दिया न्योता
6 पंप स्टोरेज प्लांट्स से 4730 मेगावॉट ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य योगी सरकार ने इन 6 पंप स्टोरेज प्लांट्स से 4730 मेगावॉट ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इन प्रोजेक्ट्स को पहले ही अगस्त 2024 में आवश्यक क्लीयरेंस मिल चुकी है और अब जल्द ही इनके निर्माण कार्य शुरू होने वाले हैं। इसके अलावा, इन प्रोजेक्ट्स के साथ एक्मे, अवाडा और ईस्ट इंडिया पेट्रोलियम जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के पास इन प्रिंसिपल अप्रूवल भी है, जिससे इन परियोजनाओं को तेज गति से आगे बढ़ाया जा सकेगा। यह भी पढ़ें
Yogi Government: अब यूपी के सरकारी अस्पतालों का स्टाफ भी बोलेगा, ‘मे आई हेल्प यू’ , आया ये आदेश
सोनभद्र में सबसे बड़ा प्लांट, 1250 मेगावॉट क्षमता
सोनभद्र जिले में सबसे बड़ा पंप स्टोरेज प्लांट बनने जा रहा है, जिसकी क्षमता 1250 मेगावॉट होगी। इस प्रोजेक्ट के लिए 30 मई को स्वीकृति मिली थी और इसका निर्माण एक्वाग्रीन इंडीनियरिंग मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इस प्लांट की कुल लागत 6100.62 करोड़ रुपये होगी और यह सोन नदी के पानी का उपयोग करके ऊर्जा उत्पादन करेगा। यहां दो रिजर्वॉयर बनाए जाएंगे, जिनमें पानी स्टोर किया जाएगा और फिर इसका उपयोग ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए किया जाएगा। यह भी पढ़ें
Agriculture News: खतरे में है गरीबों का सेब कहे जाने वाला अमरूद, जानें कैसे
चंदौली में 600 मेगावॉट क्षमता का प्लांट
चंदौली के मुबारकपुर में एक 600 मेगावॉट क्षमता वाला पंप स्टोरेज प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जिसकी स्वीकृति 8 अगस्त को मिली थी। इस प्रोजेक्ट का निर्माण एक्मे ऊर्जा टू प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। यह एक क्लोज्ड लूप स्टोरेज हाइड्रो प्रोजेक्ट होगा, जिसमें अपर और लोअर रिजर्वॉयर के माध्यम से ऊर्जा उत्पन्न की जाएगी। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 3544.81 करोड़ रुपये होगी। यह भी पढ़ें