इन जिलों में झमाझम बारिश मौसम निदेशक जेपी गुप्ता (JP Gupta) ने बताया कि लखनऊ समेत 25 जिलों में को बारिश की संभावना है। 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कुछ जिलों में हवाएं भी चल सकती हैं। अलर्ट वाले जिलों में लखनऊ, बलिया, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, रायबरेली, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर नगर/देहात, औरैया, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत शामिल हैं। यहां बिजली की गरज चमक के साथ बारिश होगी।
आधा मानसून बीता उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून शुरू होने के बाद से आधा समय बीत चुका है। 1 जून 2021 से शुरू हुए मानसून से अब तक 433.8 मिलीमीटर बरसात पूरे प्रदेश में हुई है। जो कि औसत अनुमान से 10% कम है। जेपी गुप्ता के मुताबिक प्रदेश में उमस की तीव्रता 79 है जो कि, 76 होनी चाहिए थी।