scriptUP Weather Updates : मौसम विभाग का अलर्ट, इन 25 जिलों में अगले तीन दिन होगी झमाझम बारिश, देखें लिस्ट | UP Weather Updates heavy rain in 25 districts list | Patrika News
लखनऊ

UP Weather Updates : मौसम विभाग का अलर्ट, इन 25 जिलों में अगले तीन दिन होगी झमाझम बारिश, देखें लिस्ट

UP Weather Updates : उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून शुरू होने के बाद से आधा समय बीत चुका है।

लखनऊAug 20, 2021 / 04:09 pm

नितिन श्रीवास्तव

up_weather_alert.jpg
लखनऊ. UP Weather Updates : उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून करीब दो हफ्तों बाद देश के उत्तरी हिस्‍सों में फिर सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश और कुछ इलाकों में भारी बारिश (Rain) की संभावना है।
इन जिलों में झमाझम बारिश

मौसम निदेशक जेपी गुप्ता (JP Gupta) ने बताया कि लखनऊ समेत 25 जिलों में को बारिश की संभावना है। 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कुछ जिलों में हवाएं भी चल सकती हैं। अलर्ट वाले जिलों में लखनऊ, बलिया, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, रायबरेली, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर नगर/देहात, औरैया, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत शामिल हैं। यहां बिजली की गरज चमक के साथ बारिश होगी।
आधा मानसून बीता

उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून शुरू होने के बाद से आधा समय बीत चुका है। 1 जून 2021 से शुरू हुए मानसून से अब तक 433.8 मिलीमीटर बरसात पूरे प्रदेश में हुई है। जो कि औसत अनुमान से 10% कम है। जेपी गुप्ता के मुताबिक प्रदेश में उमस की तीव्रता 79 है जो कि, 76 होनी चाहिए थी।

Hindi News / Lucknow / UP Weather Updates : मौसम विभाग का अलर्ट, इन 25 जिलों में अगले तीन दिन होगी झमाझम बारिश, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो