bell-icon-header
लखनऊ

UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश में अलगे 48 घंटों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी

UP Weather Updates Rain IMD Alert: आधा सावन बीत गया है। उत्तर प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह हावी होने वाला है। मौसम विभाग ने अलगे 48 घंटों में होगी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

लखनऊAug 06, 2024 / 10:12 pm

Prateek Pandey

Weather Update in UP

UP Weather Updates: मॉनसून के एक्टिव होने के बाद यूपी के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से ठीक-ठाक बारिश हुई है। लखनऊ से प्रयागराज तक रह-रह कर हुई बारिश ने मौसम सुहाना हो गया है।

एक बार फिर एक्टिव होगा मॉनसून

मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून के एक बार फिर एक्टिव होने के बाद वाराणसी, प्रयागराज औग लखनऊ समेत प्रदेश के 25 जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। IMD ने अगले 48 घंटों के भीतर अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश

आपको बता दें कि प्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद प्रकई जिलों में बढ़िया बारिश का अनुमान है। मध्य और पूर्वी यूपी में जल्द ही राहत मिल सकेगी। वाराणसी-प्रयागराज समेत 25 जिलों में रविवार से मध्यम से भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। अगले 48 घंटों में प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, बावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

Hindi News / Lucknow / UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश में अलगे 48 घंटों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.