बदला रहेगा यूपी का मौसम
राजधानी लखनऊ की अगर बात करें तो बुधवार को दिन का पारा सामान्य सामान्य हो गया था। जबति अधिकतम तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था, जिससे लोगों को गर्मी से काफी परेशान होना पड़ा, लेकिन अब इसमें 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट आई है। राजधानी के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा। जिससे तापमान भी ज्यादा नहीं बढ़ेगा। जेपी गुप्ता के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुछ स्थानों पर बूंदाबादी तो कहीं बारिश भी हो सकती है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर तेज आंधी के भी आसार हैं। इससे तापमान में और गिरावट आ सकती है।