गुप्ता ने बताया कि फिलहाल ट्रफ पूर्वी उत्तर प्रदेश से गुजर रही है। इस कारण प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी जिलों में भारी बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने 12 अक्टूबर तक कई जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rain Alert) जारी की है। वहीं, शनिवार को भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। जिसके बाद सोमवार से दिन के तापमान में करीब तीन डिग्री की बढ़ाेतरी दर्ज की जा सकती है।
यह भी पढ़े – 12 घंटे से मेरठ सहित इन इलाकों में झमाझम बारिश,जानिए आज मौसम का हाल अलर्ट के साथ लोगों से सावधान रहने की अपील मौसम विभाग ने रामपुर, पीलीभीत और बरेली के लिए अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Heavy Rain Orange Alert) जारी किया है। इसके साथ ही संभल, मुरादाबाद, बिजनौर, बहराइच, लखीमपुर खीरी और शाहजहांपुर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट (Heavy Rain Yellow Alert) जारी किया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के अलर्ट के साथ ही लोगों से अपील की है कि जरूरी न होने पर घर से बाहर न जाए। इसके साथ ही भारी बारिश से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत रहें।
यह भी पढ़े – यूपी में झूम के बरसेंगे बदरा, जानें कब तक रहेगा मॉनसून इन जिलों में जमकर बरस रहे मेघ बता दें कि पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश का दौर जारी है। कुछ जिलों में कम तो कुछ में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इटावा में शुक्रवार को सबसे अधिक बारिश 91 मिमी दर्ज की गई है। इसके बाद लखीमपुर खीरी में 48.2 मिमी, गोरखपुर में 10.3 मिमी तो शाहजहांपुर में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही विभिन्न जिलों में बूंदाबांदी का दौर जारी है।