लखनऊ

UP Weather Today: यूपी में अभी और गिरेगा पारा, नोएडा से लखनऊ तक ठिठुरन बढ़ी, जानें मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में हर दिन और हर रात बीतने के साथ ही यहां पर पारा लगातार गिरता जा रहा है। यहां पर सर्दी बढ़ती जा रही हैं। न्यूनतम तापमान में भी पिछले कुछ दिनों में कमी दर्ज की गई है।

लखनऊDec 17, 2023 / 05:07 pm

Markandey Pandey

न्यूनतम तापमान में भी पिछले कुछ दिनों में कमी दर्ज की गई है।

UP Weather Today: प्रदेश में पारा लगातार गिरता जा रहा है। न्यूनतम तापमान में भी पिछले कुछ दिनों में कमी दर्ज की गई है। सुबह के कई इलाकों में घने कोहरे के कारण लोगों को कम विजिबिलिटी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिन तक मौसम इस तरह का बना रहेगा फिर तापमान में कुछ और गिरावट दर्ज की जाएगी। ताजा पश्चिमी विक्षोभ 16 दिसंबर से एक्टिव हो रहा है जिसका हिमालयी इलाकों में प्रभाव देखने को मिलेगा।
पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना बनी हुई है और फिर मैदानी इलाकों में ठंड के बढ़ने के भी आसार है। मौसम विभाग की माने को यूपी में कई इलाकों में मौसम के आज भी शुष्क बने रहने के आसार हैं। हालांकि एक या दो जगह पर हल्के से मध्यम स्तर पर कोहरा पड़ने की संभावना हैं। 15, 16 17 दिसंबर को भी यूपी में मौसम शुष्क बने रहने का आसार है। कई जगहों पर कोहरे की चादर बिछ सकती है।
यह भी पढ़ें –
नहीं रुक रहा यूपी में अपहरण और लव जेहाद, 20 वर्षीय युवती हुई अगवा

लखनऊ की बात करें तो यहां पर अभी कड़ाके की ठंडक तो नहीं पड़ रही है लेकिन कुछ ही दिन में सर्दी अपना प्रभाव दिखाने लगेगी। मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई गई है कि 20 दिसम्बर तक यूपी का मौसम शुष्क बना रहेगा और मध्यम कोहरा पड़ सकता है। वहीं, नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में ठंड का प्रभाव लगातार बढ़ता हुआ देखा जा सकता है। पूर्वांचल में भी पछुआ हवा से दिन में ठंडक महसूस किया जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में 15 दिसंबर को मौसम के शुष्क बने रहने के आसार है। इस दौरान छिछला से मध्यम कोहरा कई कई इलाकों में पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें –

यूपी में आत्महत्या का डरावना सच, क्‍यों 1631 गृहणियों ने मौत को गले लगा लिया?

Hindi News / Lucknow / UP Weather Today: यूपी में अभी और गिरेगा पारा, नोएडा से लखनऊ तक ठिठुरन बढ़ी, जानें मौसम का हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.