scriptUP Weather: मौसम विभाग का चार दिसंबर तक का पूर्वानुमान, होगी बारिश, गिरेगा तापमान | UP Weather rain to occur cold to increase in three days | Patrika News
लखनऊ

UP Weather: मौसम विभाग का चार दिसंबर तक का पूर्वानुमान, होगी बारिश, गिरेगा तापमान

31 दिसंबर को लखनऊ का न्यूनतम तापमान चार डिग्री दर्ज हुआ, जो बीते माह का सबसे न्यूनतम तापमान रहा। आने वाले तीन-चार दिन भी कुछ ऐसे ही रहने वाले है। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है, जिसके साथ ही तापमान और गिरेगा।

लखनऊJan 01, 2021 / 12:48 pm

Abhishek Gupta

UP Weather Alert

UP Weather Alert

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम पल-पल बदल रहा है। दिसंबर माह खत्म होते-होते ठंड रा प्रचंड रूप ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। 31 दिसंबर को लखनऊ का न्यूनतम तापमान चार डिग्री दर्ज हुआ, जो बीते माह का सबसे न्यूनतम तापमान रहा। आने वाले तीन-चार दिन भी कुछ ऐसे ही रहने वाले है। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है, जिसके साथ ही तापमान और गिरेगा।
ये भी पढ़ें- हीटर पर आग ताप रहे हैं तो हो जाएं सावधान, जा सकती है जान

भारत सरकार पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम केंद्र लखनऊ ने दो, तीन व चार जनवरी के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि इन तीन दिनों में पश्चिम व पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर हल्की गरज एवं चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है| अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा | उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर घना या अत्यधिक घना कोहरा पड़ने की संभाबना है। पश्चिमी प्रदेश में एक या दो स्थानों पर शीत लहर से तीव्र शीत लहर बने रहने की संभावना है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर शीत लहर बने रहने की संभाबना है| | उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर शीत दिवस से तीव्र शीत दिवस बने रहने की संभावना है।
31 दिसंबर रहा इस सीजन का सबसे ठंडा दिन-

दिसम्बर माह की 31 तारीख यानी साल 2020 के आखिरी दिन सबसे ज्यादा ठंढा साबित हुआ । गलन इस कदर हावी थी कि लोग शाम 5 बजे ही अपने -अपने घरों में कैद हो गए ,हालांकि दिन में धूप थी, लेकिन बर्फ़ीली पछुआ हवाओं के चलने से दिन भर लोग सिकुड़े रहे । मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 48 घण्टों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है ।
साल 2020 का आखिरी दिन लोगों के लिए तकलीफदायक रहा। 31 दिसंबर इस सीजन का अब तक का सबसे ज्यादा ठंडा दिन साबित हुआ। दोपहर को निकली चटख धूप भी बेअसर रही। सुल्तानपुर में दिन का पारा लुढ़क कर 18 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा और न्यूनतम तापमान घटकर 3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार इसके पहले सबसे ज्यादा ठंड 20 दिसम्बर को थी।
आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि नववर्ष में आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है। मौसम पर्यवेक्षक डॉ आरआर सिंह ने बताया कि सुलतानपुर और आसपास के जिलों में अगले 24 घण्टों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। लेकिन दोपहर बाद धूप निकलने का भी अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 2 जनवरी से 6 जनवरी के बीच मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

Hindi News / Lucknow / UP Weather: मौसम विभाग का चार दिसंबर तक का पूर्वानुमान, होगी बारिश, गिरेगा तापमान

ट्रेंडिंग वीडियो