शनिवार से मौसम खुलेगा मौसम विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक मौसम के बदले मिजाज में छह फरवरी को फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। शनिवार से प्रदेश के सभी जिलों में मौसम खुल जाएगा। इसी के साथ मौसम विभाग ने ये भी कहा कि बीते दो तीन दिनों से धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। तापमान में भी उछाल रहा। मगर शनिवार से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान कई जगह एक बार फिर तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। कुछ जगहों पर फिर से कोहरे की स्थिति पैदा हो सकती है। हालांकि, दिन में धूप निकलने से राहत जारी रहेगी। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 25 डिग्री के आसपास और रात का तापमान 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा।
दर्जनों मकानों में गिरी आकाशीय बिजली मौसम के कहर से मेरठ में बारिश के साथ अकाशीय बिजली गिरने से कई फ्लैटों में विद्युत उपकरण फुंक गए और बिजली के मीटर भी तेज धमाके के साथ फट गए। बिजली गिरने से इतनी तेज धमाका हुआ कि फ्लैट की खिड़कियों के शीशे टूट गए और लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। आकाशीय बिजली गिरने की यह घटना मोदीपुरम में रुड़की रोड स्थित इंद्रप्रस्थ स्टेट कॉलोनी में हुई। जहां गत गुरुवार रात को बारिश पड़ने के साथ कई फ्लैटों पर बिजली गिरी। बिजली गिरने से करीब 10 लाख रुपये के विद्युत उपकरण फुंक गए।