अब बारिश की संभावना नहीं
मौसम विभाग ने कहा है कि इस साल मानसून 15 दिन पहले सक्रिय हुआ और 46 सालों में सातवीं बार सबसे देरी से वापसी है। हालांकि, दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती दबाव विकसित हो रहा है जिससे एकबार फिर मौसम के बेपटरी होने की आशंका है। फिलहाल प्रदेश में बारिश होने की संभावना न के बराबर है।
मौसम विभाग ने कहा है कि इस साल मानसून 15 दिन पहले सक्रिय हुआ और 46 सालों में सातवीं बार सबसे देरी से वापसी है। हालांकि, दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती दबाव विकसित हो रहा है जिससे एकबार फिर मौसम के बेपटरी होने की आशंका है। फिलहाल प्रदेश में बारिश होने की संभावना न के बराबर है।
बोले मौसम विज्ञानी सुलतानपुर जिले के मौसम के जानकार डॉ. जेपी तिवारी ने बताया कि 1975 के बाद से ऐसा सातवीं बार हुआ है जब मानसून ने देर से वापसी की है। हालांकि, दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी एवं आस-पास के इलाकों में मंगलवार तक एक चक्रवाती परिसंचरण के विकसित होने की संभावना है। इसके पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके चलते अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है, लेकिन उन्होंने प्रदेश में बरसात होने की संभावना से इनकार किया है।