लखनऊ

UP में जारी है जोरदार बारिश, 24-28 अगस्त तक गाजीपुर से लेकर गाजियाबाद तक होगी भारी बारिश

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में 24 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक मानसूनी तबाही के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। जानिए कब मिलेगी राहत।

लखनऊAug 24, 2023 / 03:45 pm

Ayush Dubey

UP Weather Update Today

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में 24 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। गुरुवार सुबह से हो रही भारी बारिश उत्तर प्रदेश के कई इलाकों के लोगों को गर्मी से राहत दे रही है। बारिश के ही चलते न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट हुई है।
भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर 24 और 25 अगस्त को उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि 24 और 25 अगस्त को सुबह के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
https://twitter.com/CentreLucknow/status/1694594463958815093?ref_src=twsrc%5Etfw
आज 15 जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, सहजनवा, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अंबेडकर नगर और इसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश के साथ भारी वज्रपात होने की भारी संभावना है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / UP में जारी है जोरदार बारिश, 24-28 अगस्त तक गाजीपुर से लेकर गाजियाबाद तक होगी भारी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.