scriptयूपी में आज भी बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट, इस दिन से राहत मिलने की उम्मीद | up weather imd rainfall alert lucknow noida weather forecast | Patrika News
लखनऊ

यूपी में आज भी बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट, इस दिन से राहत मिलने की उम्मीद

मौसम विभाग ने मंगलवार 6 फरवरी से प्रदेश में मौसम साफ होने की बात कही है। बीते एक सप्ताह से हो रहे बारिश और बूंदाबादी पर मंगलवार से विराम लग सकता है।

लखनऊFeb 06, 2024 / 08:42 am

Aman Kumar Pandey

up weather

आज भी बारिश के आसार

यूपी की राजधानी लखनऊ में लोगों को हल्की बारिश जैसी स्थिति का सामना मंगलवार 6 फरवरी को भी करना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर एक से दो दिनों तक रह सकता है। शुक्रवार 9 फरवरी तक मौसम में एक बार फिर से बदलाव आने के आसार हैं। लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें

सपा के निर्णय से सियासी भंवर में फंसी स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी की राजनीतिक विरासत

आज से मौसम बदलने के आसार
लखनऊ में सुबह से छाए बादल ने सोमवार को बूंदाबांदी शुरू की। पिछले दो दिनों में हुई बारिश फसलों के लिए संजीवनी मानी जा रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार से प्रदेश में मौसम साफ होने की बात कही है। बीते एक सप्ताह से हो रहे बारिश और बूंदाबांदी पर मंगलवार से विराम लग सकता है। सीनियर मौसम विज्ञानी एम दानिश के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 19.6 और न्यूनतम 14.1 डिग्री दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अब मौसम के साथ तापमान में बदलाव होगा। मंगलवार से दिन का तापमान बढ़ेगा। रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही धीरे-धीरे ठंड कम होती जाएगी।

Hindi News / Lucknow / यूपी में आज भी बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट, इस दिन से राहत मिलने की उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो