विजिबिलिटी कम होने से बढ़े सड़क हादसे यूपी में भले ही बीते दिनों कोहरा कम छाया हो पर लो विजिबिलिटी से सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। वाहन चालकों की जरा सी असावधानी हादसे का कारण बन रही है। पिछले कुछ दिनों में यूपी के विभिन्न शहरों में सड़क हादसों का एकमात्र कारण लो विजिबिलिटी रहा है। फाफामऊ-वाराणसी मार्ग पर सिंगल लेन होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। ठंड बढ़ने पर यहां हादसों की संख्या बढ़ने का डर बना रहता है। इसी तरह दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर भी घने कोहरे के कारण सड़क हादसे हुए जिसमें पांच लोग घायल हो गए। उधर, देवबंद में घने कोहरे के चलते सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में चार लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।