scriptलो विजिबिलिटी के कारण बढ़े सड़क हादसे, गुरुवार से कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी | UP weather forecast update severe cold alert issued by imd | Patrika News
लखनऊ

लो विजिबिलिटी के कारण बढ़े सड़क हादसे, गुरुवार से कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी

मौसम विभाग का अलर्ट है कि दो से तीन दिन के अंदर पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम बिगड़ सकता है। भारी बर्फबारी और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। इससे यूपी के कई जिलों में अचानक ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है।

लखनऊDec 09, 2020 / 05:02 pm

Karishma Lalwani

लो विजिबिलिटी के कारण बढ़े सड़क हादसे, गुरुवार से कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी

लो विजिबिलिटी के कारण बढ़े सड़क हादसे, गुरुवार से कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में मौसम ने जोरदार करवट ली है। यूपी के विभिन्न जिलों में कोहरे की मार देखने को मिली है। इस दौरान यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उधर, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग का अलर्ट है कि दो से तीन दिन के अंदर पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम बिगड़ सकता है। भारी बर्फबारी और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। इससे यूपी के कई जिलों में अचानक ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है।
विजिबिलिटी कम होने से बढ़े सड़क हादसे

यूपी में भले ही बीते दिनों कोहरा कम छाया हो पर लो विजिबिलिटी से सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। वाहन चालकों की जरा सी असावधानी हादसे का कारण बन रही है। पिछले कुछ दिनों में यूपी के विभिन्न शहरों में सड़क हादसों का एकमात्र कारण लो विजिबिलिटी रहा है। फाफामऊ-वाराणसी मार्ग पर सिंगल लेन होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। ठंड बढ़ने पर यहां हादसों की संख्या बढ़ने का डर बना रहता है। इसी तरह दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर भी घने कोहरे के कारण सड़क हादसे हुए जिसमें पांच लोग घायल हो गए। उधर, देवबंद में घने कोहरे के चलते सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में चार लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Hindi News / Lucknow / लो विजिबिलिटी के कारण बढ़े सड़क हादसे, गुरुवार से कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो