लखनऊ

मौसम विभाग का 12 मई तक का पूर्वानुमान, गरज व चमक के साथ बारिश की संभावना

UP Weather update. पूर्वानुमान के मुताबिक, 12 तारीख तक गरज व चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। हवा के झोंके कई इलाकों में गर्मी से राहत दिलाएंगे।

लखनऊMay 07, 2021 / 01:58 pm

Abhishek Gupta

UP Weather Update

लखनऊ. UP Weather update. इन दिनों मौसम का मिजाज काफी अलग है। शाम के वक्त हल्की ठंडी हवाएं चल रही हैं, तो दिन व दोपहर में मौसम कभी गर्म, तो बादलों की आवाजाही से कभी नर्म। कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हो रही है। कोरोना के कारण लोग घरों में हैं, तो मौसम के इस रुख से उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हो रही और घर बैठे वे इसका आनंद ले रहे हैं। आगामी पांच-छह दिनों में मौसम का कुछ यहीं अंदाज देखने को मिलेगा। पूर्वानुमान के मुताबिक, 12 तारीख तक गरज व चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। हवा के झोंके भी कई इलाकों में लोगों को गर्मी से दूर रखेंगे।
ये भी पढ़ें- फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें- 6 मई तक के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

शुक्रवार से बदलेगा मौसम-

लखनऊ में बीते दो दिनों में गर्मी से लोगों को कुछ राहत है। बीते सप्ताह जहां अधिकतम तापमान 40 पार कर गया था, वहीं अब यह 35 के करीब आ गया है। गुरुवार को राजधानी का अधिकतम ताममान 36 तो न्यूनतम 26 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार से तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है। पश्चिम विभोक्ष के कारण लखनऊ समेत यूपी में कई जिलों में मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शुक्रवार से मौसम बदलेगा। कुछ जगहों पर बूंदाबादी होगी, जिससे तापमान में गिरावट संभव है।
ये भी पढ़ें- यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, अगले दो-तीन दिनों तक खराब रहेगा मौसम

पश्चिम व पूर्वी यूपी में कई स्थानों में बारिश-
भारत सरकार पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत मौसम विभाग, केंद्र लखनऊ ने 12 मई तक का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें बताया गया है कि अगले चार दिनों में पश्चिम व पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज व चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं 12 मई को अधिकतर स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

Hindi News / Lucknow / मौसम विभाग का 12 मई तक का पूर्वानुमान, गरज व चमक के साथ बारिश की संभावना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.