गर्मी के बीच यूपी में बिजली संकट यूपी में प्रचंड गर्मी के बीच रोस्टर के मुताबिक बिजली मुहैया कराने में बिजली विभाग नाकामयाब हो रहा है। शनिवार को बिजली की मांग रिकॉर्ड 23000 मेगावाट तक जा पहुंची। तमाम कोशिशों के बावजूद उपलब्धता मात्र 19000 मेगावाट तक ही पूरी की जा सकी है। राज्य विद्युत उत्पादन निगम के बिजली घरों में लगभग 430 मेगा वाट निजी बिजली घरों में 6200 मेगा वाट जल विद्युत परियोजनाओं में 366 तथा केंद्र से 850 मेगावाट बिजली मिल रही है। मांग और उपलब्धता में 3:30 से 4000 मेगावाट का अंतर होने से आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। गांव से लेकर शहरों तक अंधाधुन आपात कटौती जारी रही। घंटों बिजली गुल होने से लोगों में आक्रोश है। हालांकि बिजली विभाग लगातार बिजली की आपूर्ति को पूरा करने का दावा कर रहा है।