मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते कुछ दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। नम हवाओं के मैदानों तक आने से अगले कुछ दिनों तक तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे चला गया है। लू पर भी ब्रेक लग गया है। मौसम में राहत का यह दौर जारी रहेगा। 48 घंटे के अंदर बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्कि बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें
इस स्कीम में 100 रुपये के निवेश से करें शुरुआत, मिलेगा बैंक से ज्यादा ब्याज, कभी भी निकाल सकते हैं पैसा
हीटवेव से राहत, यूपी के इन जिलों में बारिश के आसार उत्तर प्रदेश के हमीरपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद, जालौन, मौनपुरी, महोबा, बहराइच, बाराबंकी समेत अन्य हिस्सों में हल्कि से तेज बारिश की संभावना है। इसके अलावा कानपुर देहात, उन्नाव, हमीरपुर, हरदोई, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, बांदा, जालौन, महोबा, कन्नौज, चित्रकूट, इटावा आदि जिलों में भी बारिश के आसार हैं। यह भी पढ़ें
यूपी में कांग्रेस बना रही नई रणनीति, इस पद के लिए ब्राह्मण और दलित चेहरे को प्राथमिकता
जानें अन्य राज्यों का हाल बिहार में अगले दो से तीन दिनों तक लोगों को भी भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल बिहार के 31 जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, खगड़िया, सारण, सिवान, गोपालगंज वहीं दक्षिण मध्य बिहार की बात करें तो यहां पटना, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद के अलग-अलग क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ बारिश के आसार हैं। इन राज्यों में भी बारिश के आसार तमिलनाडु, लक्षद्वीप, केरल, मेघालय में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा असम, अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है।