IMD Double Alert: 12 जिलों में Orange Alert और 12 जिलों में Yellow Alert, जानिए मौसम का ताजा हाल
UP Weather: उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज बारिश का सिलसिला चालू है। लखनऊ, सीतापुर और लखीमपुर खीरी समेत यूपी के कई जिलों में अच्छी बारिश होने के संकेत हैं। प्रदेश के 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
IMD Double Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। पूर्वांचल के अधिकतर हिस्सों में शनिवार को झमाझम बारिश हुई। झमाझम बारिश के बाद से पूरे प्रदेश का मौसम सुहाना हो गया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, ‘रविवार को भी बरसात की तीव्रता बरकरार रहेगी। सोमवार से इसकी तीव्रता में कमी आने के आसार हैं। बारिश बंद नहीं होगी, लेकिन कम होने के आसार हैं। खास कर तराई क्षेत्रों में बारिश कम होने से बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी’।
यूपी के इन जिलों में IMD का Double Alert जारी
IMD ने यूपी के बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के इन जिलों में IMD का Yellow Alert जारी
इसके साथ ही देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, हरदोई, फर्रुखाबाद, संभल, बदायूं में अच्छी बरसात हो सकती है। इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Lucknow / IMD Double Alert: 12 जिलों में Orange Alert और 12 जिलों में Yellow Alert, जानिए मौसम का ताजा हाल