लखनऊ

लू ने किया परेशान, 40 डिग्री तक पहुंचा तापमान, 12 जून से बदलेगा मौसम, झमाझम बारिश का अलर्ट

UP Weather update. पिछले दिनों आए चक्रवात की वजह से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मौसम में बदली देखने को मिली। आंधी और बारिश से मौसम खुशगवार रहा, लेकिन उसका असर खत्म होते ही गर्मी ने फिर अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए।

लखनऊJun 08, 2021 / 10:21 am

Karishma Lalwani

UP Weather update

लखनऊ. UP weather update . पिछले दिनों आए चक्रवात की वजह से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मौसम में बदली देखने को मिली। आंधी और बारिश से मौसम खुशगवार रहा, लेकिन उसका असर खत्म होते ही गर्मी ने फिर अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए। लिहाजा, उत्तर प्रदेश में गर्मी से बुरा हाल है। तापमान 35 से 40 डिग्री तक पहुंच गया है। लू के थपेड़ों ने बाहर निकलना मुहाल कर दिया है। यूपी में गर्मी का प्रकोप आने वाले दिनों में इसी तरह बरकरार रहेगा। स्थानीय मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि 12 जून से मौसम में बदलाव की संभावना है। वहीं 22 जून तक मॉनसून प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा। जिसके चलते तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी।
12 और 13 जून को बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गर्मी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। यहां रविवार को तापमान 40 डिग्री रहा, जबकि सोमवार को तापमान 41 डिग्री के भी पार हो सकता है। वहीं, शहर का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। जेपी गुप्ता ने कहा कि लखनऊ सहित आसपास के जिलों में 12 जून से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है क्योंकि 12 और 13 जून को प्रदेश में बारिश की अधिक संभावना है।
ये भी पढ़ें: पूरे हफ्ते बदला रहेगा मौसम का मिजाज, तापमान में होगी गिरावट, आम की फसलों को नुकसान

ये भी पढ़ें: पुरवा हवाओं ने बदला मौसम, बारिश से मौसम बना रहेगा खुशनुमा

Hindi News / Lucknow / लू ने किया परेशान, 40 डिग्री तक पहुंचा तापमान, 12 जून से बदलेगा मौसम, झमाझम बारिश का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.