शुक्रवार सुबह कानपुर में आंधी के साथ बारिश हुई। दिन में अंधेरा छा गया। आगरा में देर रात तेज हवाएं चलीं। सुबह से दोपहर तक बादल छाए रहे। उधर, जालौन में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें
युवाओं को उदास और मायूस बना रहा सोशल मीडिया, सर्वे रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा
आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के मौसम का हालकानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, 28 से 30 अप्रैल के बीच मौसम ज्यादा खराब रहने की संभावना है। आंधी, ओले के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना है। उन्होंने लोगों को चेताया कि अगर मौसम बिगड़े तो लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
डॉ. पांडेय के मुताबिक, यूपी में हुए इस मौसमी बदलाव के पीछे मध्य पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनना है। इसका असर प्रदेश के मध्य भाग पर दिखाई पड़ रहा है। अनुमान है कि यह करीब एक सप्ताह तक सक्रिय रहेगा। इसके बाद, फिर गर्मी का प्रकोप शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें
इटावा में आधी रात मोतीझील तालाब में भीषण आग से मची अफरातफरी, देखें वीडियो
इससे पहले, गुरुवार को वाराणसी और बागपत में हल्की बारिश हुई। बाकी, प्रदेश में मौसम साफ रहा। इससे पारे में एक बार फिर उछाल आया है। मथुरा-वृंदावन का तापमान 40°C को पार करके 42.2°C दर्ज किया गया। यह यूपी में सबसे अधिक रहा है। इसके बाद आगरा का तापमान 39.2°C रिकॉर्ड किया गया। जालौन में खेत गए किसान पर गिरी आकाशीय बिजली
शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। यह हादसा सिरसा कलार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छावनी अहीर गांव में हुआ है। जहां छानी अहीर के रहने वाले किसान विजय दोहरे (48) सुबह खेत में गेहूं एकत्रित करने गए थे।
शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। यह हादसा सिरसा कलार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छावनी अहीर गांव में हुआ है। जहां छानी अहीर के रहने वाले किसान विजय दोहरे (48) सुबह खेत में गेहूं एकत्रित करने गए थे।
यह भी पढ़ें
अगले दो महीने में सरकारी नौकरियों का खुलेगा पिटारा, जानें कहां होनी हैं भर्तियां
तभी अचानक हल्की बारिश होने लगी, जिसे देख वह त्रिपाल से गेहूं को ढकने का प्रयास करा रहा था। तभी आकाशीय चमक के साथ किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में दो और किसान झुलस गए हैं। यह भी पढ़ें
दो सौ करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में बड़ा खुलासा, ईडी के रडार पर हाइजिया समूह
इन जिलों में आज बारिश का अलर्टमौसम विभाग के मुताबिक, जिन शहरों में कल बारिश-आंधी का अलर्ट था। शुक्रवार को भी कमोबेश उन्हीं शहरों में यह अलर्ट है। इन शहरों में आगरा, मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद और कानपुर हैं।