ये भी पढ़ें- एशिया का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल बनेगी अयोध्या, मिलेंगी चौड़ी सड़कें, शहर के अंदर चलेगी इलेक्ट्रिक कार्ट 29, 30, 31 दिसंबर को शीतलहर- भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), लखनऊ केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे के लिए मौसम सामान्यतः शुष्क रहेगा। सुबह में एक या दो स्थान पर छिछला से मध्यम घना कोहरा पड़ने की संभावाना है। मौसम विभाग के अनुसार, 29, 30, 31 दिसंबर को प्रदेश भर में कहीं-कहीं शीत लहर चलने की संभावना है। सुबह एक या दो स्थानों पर घना से काफी घना कोहरा पड़ने की आशंका है। ऐसे में लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें- क्या है LHB coach, नए साल में कैसे यात्रा हो जाएगी सुखद यह है कारण-
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिस कारण एक से दो दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके उपरांत बर्फीली ठंडी हवाएं यूपी के कई जिलों मेें ठंडक बढ़ाएगी। दिन व रात के वक्त का गिरेगी। यूपी के कई जिलों में शीतलहर दस्तक देगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिस कारण एक से दो दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके उपरांत बर्फीली ठंडी हवाएं यूपी के कई जिलों मेें ठंडक बढ़ाएगी। दिन व रात के वक्त का गिरेगी। यूपी के कई जिलों में शीतलहर दस्तक देगी।