लखनऊ

दिसंबर की सर्दी अब तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, जनवरी में पड़ेगी सबसे ज्यादा ठंड, इन 12 कोल्ड डे के साथ 14 दिनों तक रहेगा घना कोहरा

यूपी मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान लगाया है उसके मुताबिक अलग-अलग तारीखों पर 12 दिन अधिकतम तापमान 16 डिग्री से कम रहेगा। इसके अलावा शीतलहर भी तापमान को काफी ठंडा कर सकती है।

लखनऊDec 14, 2020 / 10:02 am

नितिन श्रीवास्तव

दिसंबर की सर्दी अब तोड़ेगी पुराने रिकॉर्ड, जनवरी में पड़ेगी सबसे ज्यादा ठंड, 12 कोल्ड डे के साथ 14 दिनों तक रहेगा घना कोहरा

लखनऊ. 2021 यानी नये साल की जनवरी जमकर ठंड का कहर बरपाने वाली है। जनवरी महीने में 12 दिनों तक कोल्ड डे का प्रकोप रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने जनवरी में जो पूर्वानुमान लगाया है उसके मुताबिक महीने की अलग-अलग तारीखों पर 12 दिन अधिकतम तापमान 16 डिग्री से कम रहेगा। पांच दिनों तक शीतलहरी रह सकती है, जबकि 14 दिनों तक घना कोहरा पड़ने का अनुमान है। साल की शुरुआत में ही कुछ जगहों पर बारिश होने की भी संभावना है। इसके अलावा दिसंबर महीने में अगले तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक गिरेगा। इससे लोगों को रात में ठिठुरना पड़ सकता है। दिन के तापमान में भा काफी कमी आएगी। साथ ही कोहरा भी जमकर परेशान करेगा। शीतलहर भी तापमान को काफी ठंडा कर सकती है। यानी दिसंबर महीने के बचे दिनों में ठंज अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।
जनवरी महीने पड़ेगा भारी

यानी मौसम विभाग के पूर्वानुमान की अगर मानें तो प्रदेशभर में जनवरी महीना काफी भारी पड़ेगा। इस बार बीते सालों की तुलना में अधिक ठंड पड़ने के आसार हैं। क्योंकि अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 16 डिग्री से कम रहने की आशंका है। कई जिलों में कोल्‍ड डे का औसत 12 का है। दिन का तापमान भी 16 डिग्री से कम रहेगा। दरअसल दिन का तापमान 16 डिग्री कम होने पर उसे कोल्‍ड डे कहा जाता है। अलग-अलग जिलों में कोल्‍ड डे की संख्‍या अलग-अलग है। इनका औसत 12 है।
यह भी पढ़ें

गलन और कोहरे के साथ यूपी के इन जिलों में होगी बारिश, कड़ाके की ठंड का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देखें लिस्ट

दिसंबर में भी 4 कोल्‍ड डे

मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर माह के बाकी बचे दिनों में भी करीब दो से तीन दिनों तक लोगों को शीतलहर और 12 से 14 दिन कोहरे का सामना करना पड़ सकता है। इसमें करीब 7 से 8 दिन घना कोहरा रह सकता है। करीब चार दिन कोल्‍ड डे रहने का भी पूर्वानुमान है। जिसके चलते लोगों को किटकिटाने वाली ठंड का एहसास होना तय माना जा रहा है। अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक आज से तापमान में गिरावट शुरू होगी। तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक गिरेगा। इससे लोगों को रात में ठिठुरना पड़ सकता है। दिन के तापमान में भा काफी कमी आएगी साथ ही कोहरा भी जमकर परेशान करेगा।

Hindi News / Lucknow / दिसंबर की सर्दी अब तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, जनवरी में पड़ेगी सबसे ज्यादा ठंड, इन 12 कोल्ड डे के साथ 14 दिनों तक रहेगा घना कोहरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.