कोहरे का असर बढ़ेगा हल्कि बूंदाबांदी के बाद भी कई जिलों में कोहरे की चादर बिछी रहेगी। वैसे को अभी सुबह-सुबह ही घना कोहरा छाया रहता है। लो विजिबिलिटी भी रहती है। सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक या कोई व्यायाम के लिए निकलने वाले लोगों ने भी घरों से निकलना कम कर दिया है। बारिश के बाद कोहरे से हालात और खराब हो सकते हैं। हालांकि, मौसम में बदलाव का असर सिर्फ पश्चिमी यूपी में देखने को मिलेगा। पूर्वी यूपी के जिलों में मौसम पहले की तरह ही खुला रहेगा। सुबह से लेकर शाम तक धूप मिलती रहेगी। ये जरूर है कि अब हर रोज तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। दिन और रात दोनों के ही तापमान में कमी दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने बताया है कि 17 दिसम्बर के बाद तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है।