बारिश और ओला गिरने के आसार आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक आज भी पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। इस बीच कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके साथ ही 6 जनवरी और 7 जनवरी को प्रदेश के तमाम इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। प्रदेशभर में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। शीतलहर चलने के चलते गलन और भी बढ़ने के भी आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और शीतलहर के चलते मौसम में आई नमी के कारण कोहरे का दौर फिर से लौट सकता है। लखनऊ और आसपास के जिलों में सर्द हवाओं के चलने से ठंड का सितम भी बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें