इन जिलों में बारिश के साथ अंधड़ का भी कहर इसके अलावा बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, संत कबीर नगर, गोंडा, लखीमपुर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद और नोएडा में न सिर्फ बारिश बल्कि 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ के चलने की भी आशंका है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिजली गिरने के प्रति भी लोगों को सतर्क किया है।
कल से बदल जाएगा मौसम हालांकि मौसम विभाग ने आगे का जो अनुमान जारी किया है उसके मुताबिक आंधी-बारिश का सिलसिला कल यानी 22 मई से पूरी तरह से थम जाएगा। 22 मई से पूरे प्रदेश में मौसम बिल्कुल ड्राई हो जाएगा। मौसम के साफ होने से तेज धूप निकलेगी जिससे उमस और गर्मी से एक बार फिर शुरू हो जाएगी। हालांकि बीते दिनों से जारी बारिश और आंधी के चलते प्रदेश के लगभग सभी शहरों में दिन और रात के तापमान में काफी कमी आ गई थी, लेकिन अब इसमें तेजी से उछाल देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अब तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार जाएगा।