साफ छवि वालों को तवज्जो बसपा ने अपनी छवि को बेदाग बनाने के लिए पारदर्शी व्यवस्था की तैयारी की है। जिलाध्यक्ष बसपा चिंतामणि वर्मा ने बताया कि साफ सुथरी छवि और मजबूत प्रत्याशियों के लिए यह कवायद हो रही है। आवेदन करने वालों के बारे में विधानसभा में पड़ताल कर जानकारी जुटाने के बाद ही आगे बढ़ाया जाएगा। सभी विधानसभाओं से प्रत्याशियों के आवेदन आने शुरू हो गए हैं। कई विधानसभाओं में दावेदारों के बीच खींचतान भी शुरू हो गई है। बसपा के कार्यक्रमों में साथ रहने वाले नेता अब उसी विधानसभा से आवेदन करने पर एक दूसरे की खामियां बताने लगे हैं।
इन बातों की देनी होगी जानकारियां बसपा से जुड़ाव रखने की चाहत रखने वालों को अपने राजनीतिक जीवन के साथ ही अपने पारिवारिक हालात, विधानसभा से चाहत, वहां किए गए कार्यों का ब्योरा, आदि की जानकारी देनी होगी। आवेदन के लिए बसपा ने जिला स्तर पर एक कमेटी बनाई है। वह कमेटी आवेदन पर विचार कर चुनाव के लिए बनाई कार्यकारिणी के पास भेजेगी। कार्यकारिणी में शामिल नेता आवेदन करने वाले का इंटरव्यू करेंगे।