scriptकांग्रेस के लिए संजीवनी तो बसपा के लिए चेतावनी हैं विधानसभा उपचुनाव के नतीजे | UP Vidhan Sabha upchunav result analysis | Patrika News
लखनऊ

कांग्रेस के लिए संजीवनी तो बसपा के लिए चेतावनी हैं विधानसभा उपचुनाव के नतीजे

विधानसभा उपचुनाव का परिणाम जारी, पढ़ें- पूरा चुनावी विश्लेषण

लखनऊOct 24, 2019 / 05:52 pm

Hariom Dwivedi

UP Vidhan Sabha upchunav result

11 सीटों के चुनाव परिणाम यह बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक नुकसान में बहुजन समाज पार्टी रही है

टिप्पणी
महेंद्र प्रताप सिंह
यूं तो उपचुनाव किसी भी दल के लिए भावी राजनीति के लिटमस टेस्ट नहीं होते, लेकिन उत्तर प्रदेश के 11 सीटों पर हुए उपचुनाव ने 2022 के विधानसभा चुनाव की एक धुंधली सी तस्वीर पेश की है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ा है और उसने अपनी एक सीट गवां दी है। यह तब हुआ है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी 11 सीटों की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। समाजवादी पार्टी ने तीन सीटें जीतकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि आने वाले कल की राजनीति के लिए उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल की भूमिका को निभाने के लिए वह खुद को अपने को तैयार करने में गंभीरता से जुटी है। उत्तर प्रदेश में संगठन और संसाधनों की दृष्टि से सबसे पीछे चल रही कांग्रेस पार्टी के लिए भी यह चुनाव संजीवनी साबित हुआ है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की मेहनत रंग लाती दिख रही है। भले ही कांग्रेस के लिए इस चुनाव में पाने और खोने के लिए कुछ भी नहीं था, लेकिन तीन विधानसभा सीटों पर नंबर दो पर रहकर कांग्रेस ने यह साबित किया है कि अब भी उसमें जान बाकी है। बस उन्हें कुशल नेतृत्व की जरूरत है।
इन 11 सीटों के चुनाव परिणाम यह बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक नुकसान में बहुजन समाज पार्टी रही है। समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ने के बाद मायावती के लिए यह पहला चुनाव था, जिसमें उनके अप्रत्याशित निर्णय की परीक्षा होनी थी। पिछले 20 सालों से अंबेडकरनगर (जलालपुर ) में अजेय कही जाने वाली बसपा के लिए यह सबसे बड़ा झटका है कि उसने अपनी जीती हुई सीट भी गवां दी। आश्चर्यजनक तथ्य यह भी है कि अंबेडकरनगर में खुद बसपा के ताकतवर सांसद भी अपनी पार्टी की उम्मीदवार को नहीं जिता पाये। उसे यहां दूसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा। सभी 11 सीटों का विश्लेषण यह बताता है कि मायावती से उनके परम्परागत दलित और ओबीसी वोटर छिटक रहे हैं और मुसलमानाों को अपने पक्ष में करने का बसपा सुप्रीमो का दावा भी हवा-हवाई साबित हुआ है। रामपुर जैसी सीट पर जहां मुस्लिम मत निर्णायक स्थिति में है, वहां बसपा प्रत्याशी को चार हजार वोट भी न मिल पाना यह साबित करता है कि मायावती और बसपा को गंभीर चिंतन की जरूरत है। आजम खान इस सीट से पिछले तीन दशक से राजनीति करते रहे हैं और इस बार भी उन्होंने न हारने की कसम खाई थी। तंजीम फातिमा की जीत यह बताती है कि रामपुर अब भी सपा के लिए अभेद्य गढ़ बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने गंवाई एक सीट, फायदे में रही सपा


भाजपा से अनबन होने के बावजूद अपना दल की अनुप्रिया पटेल अपना रसूख बनाये रखने में कामयाब रहीं। प्रतापगढ़ सदर की सीट पहले से ही अपना दल के पास थी और इस बार भी अपना दल ने अपनी बादशाहत कायम रखी है। लेकिन, प्रतापगढ़ में एआइएमआइएम का उभरना सपा-बसपा के लिए गंभीर चुनौती साबित होगा। भले ही रालोद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी मजबूत स्थिति का दावा ठोंकती रही है, लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि बिना मजबूत संगठन के चौधरी की बादशाहत अब सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गई है। भारतीय जनता पार्टी के लिए उपचुनाव यह संदेश हैं कि जनता की नाराजगी अच्छे कामों पर भी भारी पड़ती है। राष्ट्रवाद और हिंदुत्व का कार्ड भी इस चुनाव में नहीं चल पाया। मतदाताओं का दिल जीतना है तो जमीन पर उतरकर कार्य करना ही होगा। अन्यथा तस्वीर पलटते देर नहीं लगती।

Hindi News / Lucknow / कांग्रेस के लिए संजीवनी तो बसपा के लिए चेतावनी हैं विधानसभा उपचुनाव के नतीजे

ट्रेंडिंग वीडियो