लखनऊ

वीडियो: यूपी विधानसभा के गेट नंबर-3 पर लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया काबू

आग लगने की घटना के बाद विधानसभा भवन की बिजली काट दी गई, इसके बाद आग को काबू किया गया।

लखनऊJan 01, 2023 / 05:14 pm

Rizwan Pundeer

उत्तर प्रदेश के विधानसभा भवन के गेट नंबर 3 पर रविवार को आग लग गई। दोपहर के समय से घटना हुई। आग लगने के बाद सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया।
आग लगने के बाद विधानसभा के कर्मचारियों ने भवन की बिजली कटवा दी, जिससे कोई बड़ा हादसा ना हो जाए। इसके बाद फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने का काम शुरू किया गया। शॉर्ट सर्किट के चलते ये आग लगी है। आग लगने की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। विधानसभा में भी कोई कीमती सामान इस आग में नहीं जला है।
आग लगने का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें विधानसभा भवन का गेट नंबर 3 के पास आग लगी हुई है। वीडियो से लगता है कि तारों में आग लगी है और वो जलकर दूर-दूर छिटक रहे हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gtgm3

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मऊ में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालो में एक महिला समेत 3 नाबालिग बच्चे शामिल थे। हादसा घर के चूल्हे में लगी आग की वजह से हुआ।

Hindi News / Lucknow / वीडियो: यूपी विधानसभा के गेट नंबर-3 पर लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया काबू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.