इन सीटों पर होगा उम्मीदवार के भाग्य का फैसला आज होने वाली मतगणना में नौगंवा सादात, बुलंदशहर, टुंडला, बांगरमऊ, घटमपुर, देवरिया और मल्हनी विधानसभा के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। इस उपचुनाव में भाजपा के साथ-साथ सपा-बसपा और कांग्रेस का प्रदर्शन चर्चा का विषय रहेगा। यह उपचुनाव भाजपा को समर्थन देने का ऐलाान करने वाली बसपा और गठबंधन कर 2019 का चुनाव हारने वाली सपा के पास भी प्रदेश में अपनी स्थिति और मजबूत करने का मौका है।
88 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला नौगांवा सादात में 14, बुलंदशहर में 18, फिरोजाबाद के टूंडला में 10, उन्नाव के बांगरमऊ में 10, कानपुर देहात के घाटमपुर में 6, देवरिया में 14 और जौनपुर के मल्हनी में 16 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है।