यह भी पढ़ें
UP Board : अफवाह से बचे, 15 अप्रैल को नहीं आएगा रिजल्ट, कब जारी होगा परीक्षा परिणाम
गर्मी में शहरी बसों से सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को भीड़ से सबसे अधिक परेशानी होती है। ऐसे में अब 13 मार्गों पर हर आधे घंटे में ई-बसों की सेवाएं शुरू की गई हैं। (UP AC Bus Road Plan ) चिन्हित रूटों पर करीब 80 एसी ई-बसों का बेड़ा लगाया गया है। इन बसों से रोजाना 18 से 22 हजार यात्री सफर कर सकेंगे। लखनऊ के इन जगहों पर ई-बसों की सेवाएं मिलेंगी ( Transport Services Corporation ) सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि अयोध्या से लौटकर लखनऊ पहुंची 50 एसी ई-बसों का संचालन लखनऊ के दुबग्गा डिपो से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुबग्गा से मोहनलालगंज तक, बालागंज-दुबग्गा-विराज खंड तक, दुबग्गा चारबाग-गंगागंज तक, घंटाघर चौक-संडीला-नीमसार तक, बालागंज जेहटा मॉल-अतरौली-गोड़वा तक, घंटाघर चौक-कसमंडी-मॉल तक, राजाजीपुरम-चारबाग देवा तक, स्कूटर इंडिया-चारबाग निशातगंज-इंजी. कॉलेज तक, चारबाग से चंद्रिका देवी तक, पीजीआई चारबाग इंजी. कॉलेज तक, दुबग्गा टेढ़ी पुलिया बडूपुर तक और घंटाघर चौक-संडीला के बीच ई-बसों की सेवाएं मिलेंगी।