लखनऊ

UP Trainee IPS Posting: यूपी में 20 नए अफसरों को मिली तैनाती, जानिए किसे कहां मिली पोस्टिंग?

UP Trainee IPS Posting: योगी सरकार ने प्रदेश में 20 नए आईपीएस अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में तैनाती दी है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने 2021, 22 और 23 बैच के 20 आईपीएस अधिकारियों की नियुक्ति की है।

लखनऊOct 03, 2024 / 10:15 am

Prateek Pandey

Trainee IPS Posting in UP

UP Trainee IPS Posting: 2021 बैच से लेकर 2023 बैच तक के आईपीएस अफसर शामिल हैं। कार्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक भारतीय पुलिस सेवा के 76वें आरआर (2023) बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों को नियुक्ति दी गई है।
उत्तर प्रदेश में डीजीपी कार्यालय ने 20 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग का आदेश जारी किया है, जिसमें 2021 से 2023 बैच के अधिकारी शामिल हैं। जारी किए गए आदेश के अनुसार 76वें आरआर (2023) बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में नियुक्त किया गया है।
नए अधिकारियों की पोस्टिंग:

2023 बैच की आईपीएस आशना चौधरी को गोरखपुर
आईपीएस अभिनव देवेदी को अयोध्या
आईपीएस अभिषेक दावाचा को लखनऊ कमिश्नरी
आईपीएस अरुण कुमार एस को कानपुर कमिश्नरी
आईपीएस दीपक यादव को भी कानपुर कमिश्नरी
आईपीएस गोल्डी गुप्ता को मथुरा
आईपीएस नताशा गोयल को वाराणसी कमिश्नरी
आईपीएस शिवम आशुतोष को झांसी
आईपीएस सिद्धार्थ के. मिश्रा को लखनऊ कमिश्नरी
आईपीएस सोनाली मिश्रा को मुरादाबाद
आईपीएस विश्वजीत शौर्य को प्रयागराज कमिश्नरी
आईपीएस प्रशांत राज को आजमगढ़ में नियुक्त किया गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / UP Trainee IPS Posting: यूपी में 20 नए अफसरों को मिली तैनाती, जानिए किसे कहां मिली पोस्टिंग?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.