लखनऊ

UP Top short News: अब महिलाओं के हाथों में होगी रोडवेज बसों की स्टीयरिंग, ऐसे बन सकती है ड्राइवर

UP Top News: उत्तर प्रदेश की प्रमुख खबरें पढ़ें संक्षेप में-

लखनऊJun 24, 2022 / 05:08 pm

Snigdha Singh

यूपी रोडवेज बसों की स्टीयरिंग थामे कोई महिला दिखे तो हैरान न हों, क्योंकि बस चलाने वाली महिला ड्राइवरों का प्रदेश का पहला बैच तैयार हो गया है। इसमें 21 ड्राइवर शामिल हैं। इन्हें कौशल विकास मिशन के तहत उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के विकास नगर स्थित मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में 24 महीनों की ट्रेनिंग दी गई है। अब हल्के और भारी वाहनों को चलाने में निपुण इन महिलाओं को रोडवेज के प्रदेश के अलग अलग डिपो में इसी महीने के अंत में तैनाती दी जाएगी। इन्हें इनके गृह जनपद के डिपो में 17 महीने तक बसों को चलाने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद इन्हें बतौर संविदा चालक रोडवेज में भर्ती कर लिया जाएगा।
महिला ड्राइवरों का प्रदेश का पहला बैच
यह अनूठी शुरुआत कौशल विकास मिशन और रोडवेज के संयुक्त प्रयास से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च 2020 को की गई थी। इसके तहत इन्हें 200 घंटे की हल्के वाहन (एलएमवी) की ट्रेनिंग दी गई, जो 35 दिनों में पूरी हुई थी। इसके बाद कोरोना काल में ट्रेनिंग प्रभावित हुई। 22 फरवरी 2022 से इन्हें 400 घंटों की हैवी वाहन यानी बस (एचएमवी) की ट्रेनिंग दी गई। 15 मई को यह ट्रेनिंग पूरी हुई। इस प्रशिक्षण में नियमित कक्षाएं लगी। इंटरव्यू और प्रैक्टिकल शामिल रहा। 17 महीने के लिए डिपो में तैनाती के दौरान इन्हें 6000 रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा। इस दौरान इनसे रोडवेज ड्राइवरों के साथ बतौर सहायक चालक काम लिया जाएगा।
यह भी पढ़े – महिला शिक्षिका की ये हरकतें हेड मास्टर के नहीं आई पसंद, जूतों से पीटा, वायरल हुआ वीडियो

लिव इन में रह रही महिला की बिल्डिंग से गिरकर दर्दनाक मौत
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। घटना को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान अपार्टमेंट के लोगों ने तीन आरोपियों को मौके से दबोच लिया, जिसमें एक आरोपी महिला का पति भी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार महिला यहां किसी व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। सूचना मिलते ही एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अपार्टमेंट के लोगों द्वारा पकड़े गए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। महिला के हाथ बंधे हुए थे।
सीएम रखेंगे स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की आधारशिला

गोरखपुर. जिले के गीडा में बनने वाले प्रदेश के पहले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट का भूमि पूजन अगले माह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं। इंस्टीट्यूट की डीपीआर तैयार कर ली गई है। इस सप्ताह इंस्टीट्यूट के लिए जमीन के बैनामे की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। बता दें कि पिछले वर्ष जुलाई में पिपराइच ब्लॉक के अगया गांव में पांच एकड़ जमीन इंस्टीट्यूट के नाम अंकित कर दी गई थी। मगर महाप्रबंधक पर्यटन विभाग ने इसे अनुपयोगी बताते हुए जिला प्रशासन को दूसरी जगह जमीन चिह्नित करने के लिए कहा था। इसपर तत्कालीन डीएम विजय किरन आनंद ने सीईओ गीडा को गीडा क्षेत्र में ही इंस्टीट्यूट के लिए जमीन तलाशने का निर्देश दिया था।
यह भी पढ़े – अब यात्रा के दौरान TTE नहीं चेक कर सकते टिकट, जानिए बदलाव के बाद नया नियम

Hindi News / Lucknow / UP Top short News: अब महिलाओं के हाथों में होगी रोडवेज बसों की स्टीयरिंग, ऐसे बन सकती है ड्राइवर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.