लखनऊ

बीजेपी केवल पूंजीपतियों का हित सोचती है, रेल, एलआईसी, बैंक समेत कई सरकारी संस्थान बेच दिया – संजय सिंह

एक क्लिक में पढ़ें उत्तर प्रदेश की टॉप पॉलिटिकल न्यूज

लखनऊAug 13, 2022 / 05:53 pm

Karishma Lalwani

File Photo of Sanjay Singh

बीजेपी केवल पूंजीपतियों का हित सोचती है- संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने शनिवार को लखनऊ में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी से देशभक्ति की सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है जिसने रेल, एलआईसी, बैंक समेत कई सरकारी संस्थान बेच दिया। बीजेपी केवल पूंजीपतियों का हित सोचती है। सरकार ने उद्योगपतियों के पांच लाख करोड़ रुपये का टैक्स माफ किया है। इसके अलावा पूंजीपतियों के 11 लाख करोड़ रुपये का कर्ज राइट ऑफ किया है। उनके कर्ज को बैलेंस लिस्ट से हटाने का काम किया है। बीजेपी को गरीबों का कर्ज भी राइट ऑफ करना चाहिए। सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स 30 से घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया है। इससे केवल उद्योगपतियों को ही लाभ मिलेगा।
देश में सत्ता परिवर्तन का दावा- ओमप्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने देश में सत्ता परिवर्तन का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर अखिलेश यादव और मायावती एक हो जाएं, तो विपक्ष की जीत पक्की है। दरअसल, उन्होंने यह बात इस वक्त चर्चा में रही बिहार की राजनीति को लेते हुए कहा है। राजभर ने कहा कि बिहार ने यह संदेश दिया है कि अगर एकजुट होकर लड़ा जाए तो देश में बेहतर स्थिति पैदा की जा सकती है और सरकार बनाई जा सकती है। राजभर ने कहा कि जदयू ने आरजेडी का साथ दिया, तो भाजपा बाहर हो गई। उसी तरह अगर मायावती और अखिलेश यादव एक हो जाएं, तो यहां पर विपक्ष की जीत पक्की होगी।
यह भी पढ़ें – अधिकार सेना ने शुरू की नगर निकाय चुनाव की तैयारी, घोषित किया मेयर पद का उम्मीदवार

अखिलेश यादव पीएम पद के लिए परफेक्त- एसटी हसन

सपा सांसद एसटी हसन से ने पीएम पद के लिए अखिलेश यादव पर अपनी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अभी अखिलेश यादव पीएम पद के लिए प्रीमेच्योर हैं। हालांकि अगर सपा के सांसदों की तादात ज्यादा हुई तो अखिलेश यादव में कोई कमी नहीं है। वह भी प्रधानमंत्री पद के लिए एक परफेक्ट कैंडिडेट हैं। उन्होंने कहा कि अगर सपा के 70 से 80 सांसद जीते तो अखिलेश यादव का हक बनता है लेकिन इसके लिए विपक्ष की एकता को नहीं तोड़ा जा सकता। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सारा विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा।

Hindi News / Lucknow / बीजेपी केवल पूंजीपतियों का हित सोचती है, रेल, एलआईसी, बैंक समेत कई सरकारी संस्थान बेच दिया – संजय सिंह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.