UP Top News : सीएम योगी ने बलरामपुर में देवीपाटन मंदिर में पूजा-अर्चना की
सीएम योगी ने बलरामपुर में देवीपाटन मंदिर में पूजा-अर्चना की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुलसीपुर में देवीपाटन मंदिरमें पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की। बलरामपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ आज शारदीय नवरात्रि मेले के तैयारियों की समीक्षा करेंगे। देवीपाटन मंदिर, तुलसीपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ पूजा-अर्चना तथा माता का दर्शन करने के बाद बलरामपुर के विकास कार्य तथा कानून-कानून.व्यवस्था का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी के बलरामपुर के दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं। यहां पर तो चप्पे.चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। सीएम योगी आदित्यनाथ बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में नवरात्रि में लगने वाले मेला की व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे। यहां पर करीब दो वर्ष बाद लगने वाला मेला भव्य स्तर का होगा। दो वर्ष तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण काफी सीमित लोग दर्शन-पूजन के लिए यहां पर पहुंचे थे।
एमपी सरकार के मंत्री ने रामलला को भेंट की चांदी की तीन शिलाएं मध्य प्रदेश सरकार के परिवहन व राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने 400 समर्थकों के साथ रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। साथ ही राम मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को तीन किलो 333 ग्राम की तीन चांदी की शिलाएं भी अर्पित की। इसके अलावा सात लाख 21 हजार का निधि समर्पण भी किया जो उनकी विधानसभा में अभियान चलाकर एकत्र किया गया था। इससे पूर्व अयोध्या पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत व उनके समर्थकों ने नेपाली बाबा आश्रम के महंत तपस्वी आत्मानंद महात्यागी उर्फ नेपाली बाबा का आशीर्वाद लिया। गोविंद सिंह ने कहा कि, लंबे संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है हम सब उसके साक्षी बन रहे है यह बड़े ही गौरव का विषय है।
ट्रेन रोकने के मामले में पूर्व सांसद अन्नू टंडन समेत चार दोषी इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने भी वर्ष 2017 में प्रदर्शन के दौरान उन्नाव स्टेशन पर ट्रेन रोकने के मामले में पूर्व सांसद अन्नू टंडन समेत चार लोगों को दोषी करार दिया है। हालांकि कोर्ट ने अपीलार्थियों को राहत देते हुए सिर्फ जुर्माने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने कहा कि, ट्रायल कोर्ट की सुनाई गई दो-दो साल कारावास व 25.25 हजार रुपए के जुर्माने की सजा अधिक है। लिहाजा अपीलार्थियों को सिर्फ जुर्माने की सजा सुनाई जाती है, जिसे वे जमा कर चुके हैं। यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने अन्नू टंडन समेत चारों के अपील पर दिया। आरपीएफ पोस्ट उन्नाव ने 12 जून 2017 को एक शिकायत दर्ज की थी। इसमें कहा गया था कि ट्रेन नंबर 18191 ;टाटा.छपरा एक्सप्रेस को कांग्रेस के डेढ़ से दो सौ कार्यकर्ताओं ने उन्नाव स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचने से पहले रोककर इंजन पर चढ़ गए। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व अन्नू टंडन, सूर्यनारायण यादव, अमित शुक्ला व अंकित परिहार कर रहे थे। इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई।
लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री से 86.7 लाख कीमत का सोना जब्त लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने एक यात्री के पास से 86.7 लाख रुपए का सोना जब्त किया है। आरोपी कथिततौर पर इस सोने को बेल्ट में छिपाकर लाया था। स्कैनर से पुष्टि करने के बाद यात्री की तलाशी ली गई और सोना बरामद किया गया। रियाद से आए सऊदी एयरलाइंस के फ्लाइट नंबर एसवी-894 के यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक यात्री ने ग्रीन चैनल छोड़ने की कोशिश की। हवाईअड्डे पर स्कैनर में मेटल की उपस्थिति का संकेत मिला। सीमा शुल्क अधिकारियों ने यात्री को रोका और गहन तलाशी ली और सोना बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी दो दिवसीय वाराणसी दौर पर हैं। भूपेंद्र चौधरी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। साथ ही कॉरिडोर में भी भ्रमण किया। प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद ये उनका पहला दौरा है। काशी आगमन पर कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक जोरदार स्वागत किया। भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाडे़ और पुष्पवर्षा के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। भूपेंद्र चौधरी 11.30 बजे रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। यहां वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। चौधरी भाजपा के 14वें प्रदेश अध्यक्ष हैं, पार्टी ने पहली बार किसी जाट नेता को संगठन की कमान सौंपी है।
Hindi News / Lucknow / UP Top News : सीएम योगी ने बलरामपुर में देवीपाटन मंदिर में पूजा-अर्चना की