यह भी पढ़ें
UP Top News: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे पीएम किसान की 10वीं किस्त
– आज से 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू, यूपी में एक करोड़ 40 लाख बच्चे, राजधानी से 3 लाख से अधिक बच्चों का होगा टीकाकरण. कोविन पोर्टल पर पहली जनवरी से बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू. – लखीमपुर खीरी तिकुनिया कांड मामले में जांच टीम आज दाखिल कर सकती है चार्जशीट. आज तिकुनिया कांड को पूरे हो रहे तीन महीने. जांच टीम को केस में पहली गिरफ्तारी होने के 90 दिन पूरे होने यानी कि तीन महीने में चार्जशीट दाखिल करनी है.
– 03 जनवरी से इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ और लखनऊ बेंच दोनों की जगहों पर अदालतें वर्चुअली ही मुकदमे की सुनवाई करेंगी. किसी भी कोर्ट में मुकदमों की फिजिकल सुनवाई नहीं होगी. कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी हो रहे प्रसार को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रशासनिक कमेटी ने यह फैसला लिया है. अग्रिम आदेश तक व्यवस्था स्थगित रहेगी.
– आज अमेठी दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. सीएम योगी 293 करोड़ रुपये से तैयार होने वाले सरकारी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे और अमेठी के तिलोई में 86.42 करोड़ से तैयार किए 200 बेड्स वाले जिला रेफरल चिकित्सालय का लोकार्पण करेंगे.