– चुनाव तक मंत्री टेनी के बेटे जेल में ही रहेंगे: तकनीकी खामी बताकर वकील ने याचिका वापस ली, अंकित दास समेत 3 की याचिका खारिज. दरअसल, लखीमपुर तिकुनिया कांड में सोमवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई दोपहर 12 बजे शुरू हुई और 5 मिनट में खत्म हो गई. मुख्य आरोपी आशीष मिश्र उर्फ मोनू की याचिका उसके वकील ने तकनीकी खामियों के चलते वापस ले ली.
– आज प्रयागराज आएंगे पीएम मोदी, देंगे महिला सशक्तिकरण का संदेश. 75 जिलों की पौने तीन लाख महिलाएं होंगी शामिल. कन्या सुमंगला योजना, बीसी सखी योजना, कम्युनिटी सैनिटेशन की लाभार्थी, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं शामिल.
– आज अपने गढ़ में हुंकार भरेंगे पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मैनपुरी से एटा तक निकालेंगे समाजवादी विजय यात्रा. सुबह करीब 11 बजे मैनपुरी सपा की विजय रथ यात्रा निकलेगी. – सीएम बघेल का अयोध्या दौरा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज अयोध्या दौरा है. वह मंगलवार को दशरथपुर के मैदान में जनसभा करेंगे.
ये भी पढ़ें: UP Top News: आज लखनऊ में दिव्यांगों व दिव्यांगता के लिए काम करने वालों को सीएम योगी करेंगे सम्मानित ये भी पढ़ें: महिलाओं के मन की बात उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में… कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय :